यूपी बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को कल दिल्ली बुलाया गया है. उससे पहले आज लखनऊ में यूपी बीजेपी की चुनाव समिति की अहम बैठक है. इसके बाद कल दिल्ली में बीजेपी की बड़ी बैठक के दौरान टिकटों के बंटवारे पर मंथन होगा. इसके लिए सभी बड़े नेताओं को दिल्ली रवाना होना है.
आलाकमान ने इन नेताओं को बुलाया
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath), यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद, यूपी डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा, यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, यूपी बीजेपी संगठन महामंत्री सुनील बंसल कल दिल्ली पहुंचेंगे. इन सभी नेताओं की बीजेपी आलाकमान के साथ बैठक होगी. इस बैठक में टिकट के दावेदारों और संभावित नामों पर चर्चा होगी. इससे पहले आज शाम साढ़े चार बजे वाली बैठक भी काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.
बीजेपी को पश्चिमी यूपी में झटका
कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने सहारनपुर में अपने समर्थकों के साथ बैठक करने के बाद सपा (SP) में शामिल होने का ऐलान किया है. वहीं पश्चिमी यूपी में बीजेपी को एक झटका लगा है. बदांयू जिले की बिल्सी सीट से बीजेपी विधायक आरके शर्मा सपा में शामिल हो गए हैं.