Breaking News

BJP ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र, किसानों और महिलाओं के लिए ऐसे हैं वादे

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव प्रचार से पहले भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी ने घोषणापत्र को लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 नाम दिया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सीएम योगी के साथ बीजेपी का घोषणापत्र जारी किया है। इस अवसर पर इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में धर्मेंद्र प्रधान, अनुराग ठाकुर, दोनों डिप्टी सीएम, स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे। बीजेपी का घोषणापत्र जारी करने के अवसर पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह 25 करोड़ लोगों के जीवन में बदलाव लाने वाला पत्र है। 5 साल पहले भी हमने पीएम मोदी के नेतृत्व में संकल्प पत्र रखा था। उन संकल्पों को मंत्र बनाकर जो कहा था वो करके दिखाया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बीजेपी ने जो वादा किया उसे पूरा किया। इस घोषणापत्र को पूरा करेंगे। योगी ने कहा कि अब यूपी में धूम-धड़ाके के साथ कांवड़ यात्रा निकलती है। सुरक्षा-कानून व्यवस्था को प्राथमिकता के आधार पर रखा है। योगी बोले कि डबल इंजन की सरकार में हर एक किसान, गरीब, महिलाओं को बिना भेदभाव के लाभ देने की कोशिश हुई। सभी को समान अवसर मिले। घोषणापत्र के साथ-साथ बीजेपी ने कर के दिखाया है नाम से नया चुनावी गाना भी लॉन्च किया। इसमें करके दिखाएगी, बीजेपी आएगी लाइन भी है।

बीजेपी ने नए संकल्प पत्र में किये वादे

  • किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली
  • 5 हजार करोड़ की लागत से कृषि सिंचाई योजना
  • 25 हजार करोड़ की लगात से सरदार पटेल एग्री-इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन
  • आलू, टमाटर, प्याज जैसी सभी फसलों का न्यूनतम मूल्य देने के लिए 1 हजार करोड़
  • गन्ना किसानों को 14 दिन के अंदर भुगतान, देरी होने पर ब्याज सहित भुगतान
  • 6 मेगा फूड पार्क
  • निषादराज बोट सब्सिडी योजना
  • मिशन पिंक टॉयलेट के लिए 1000 करोड़
  • हर विधवा और निराश्रित महिला को 1500 रुपये प्रति माह का पेंशन
  •  3 नई महिला बटालियन
  • सभी सार्वजनिक स्थानों और शैक्षणिक संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे और 3000 पिंक पुलिस बूथ
  • 5 हजार करोड़ की लागत से अवन्ति बाई लोधी स्वयं सहायता समूह मिशन की शुरुआत
  • यूपीएससी समेत सभी सरकारी नौकरियों में महिलाओं की संख्या दोगुनी
  • 1 करोड़ महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए 1 लाख रुपय तक का न्यूनतम दर पर लोन

अखिलेश ने साधा निशाना

बीजेपी का घोषणापत्र आने से पहले अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्हांेने कहा कि जिनके वादे जुमले हैं, बातें झूठी हैं और जो हर बार जनता को झांसा देते हैं, वो घोषणा पत्र निकालें, संकल्प पत्र, वचन पत्र या शपथ पत्र, यूपी की जनता अब विश्वास नहीं करेगी।

2017 में 24 पन्ने का घोषणापत्र किया था जारी

2017 में बीजेपी ने 24 पन्ने का संकल्प पत्र जारी किया था, जिसे 10 विषयों में बांटा गया था। 2017 के संकल्प पत्र में 200 से ज्यादा संकल्प किए गए थे। इसमें कृषि विकास का बने आधार, ना गुंडाराज ना भष्टाचार, हर युवा को मिलेगा रोजगार, शिक्षा क्षेत्र में गुणवत्ता विस्तार, गरीबी से मुक्ति का सपना साकार, बुनियादी विकास मजबूत आधार, विकसित उद्योग सुगम व्यापार, सशक्त नारी समान अधिकार, स्वस्थ हो हर घर-परिवार और महत्वपूर्ण मुद्दों पर हमारा संकल्प नाम दिया गया था।