Breaking News

दिवाली से पहले Taj Hotel को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप; पुलिस ने शुरू की जांच

लखनऊ में एक बार फिर बम धमकी का मामला सामने आया है। इस बार ताज होटल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इससे पहले रविवार को शहर के 10 अन्य होटलों को भी इसी तरह की धमकी मिली थी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को हजरतगंज स्थित ताज होटल को भेजे गए ईमेल में होटल में बम होने की बात कही गई है। इस धमकी के बाद हड़कंप मच गया है और पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।

रविवार को लखनऊ के कई बड़े होटलों जैसे मैरियट, साराका, पिकाडिली, कम्फर्ट विस्टा, फॉर्च्यून, लेमन ट्री, क्लार्क अवध, कासा, दयाल गेटवे और सिल्वेट को भी बम की धमकी मिली थी। इन सभी होटलों को भेजे गए ईमेल में 55,000 डॉलर की फिरौती मांगी गई थी और धमकी दी गई थी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो होटल में बम विस्फोट कर दिया जाएगा।

पुलिस ने सभी होटलों की गहन तलाशी ली थी, लेकिन किसी भी तरह का कोई बम नहीं मिला था। हालांकि, ताज होटल को मिली ताजा धमकी के बाद पुलिस फिर से अलर्ट हो गई है और होटल की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

पुलिस इस मामले में ईमेल के स्रोत की जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर कौन इन होटलों को बम की धमकी दे रहा है।