Breaking News

BCCI ने महिला टी20 चैलेंज के लिए तीन टीमों का किया ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली कप्‍तानी

महिला टी20 चैलेंज 2022 के लिए बीसीसीआई ने सभी टीमों का एलान कर दिया है। यह प्रतियोगिता 23 मई को शुरू होगी और 28 मई को इसका फाइनल (Final) खेला जाएगा। तीन टीमें आपस में एक-एक मैच खेलेंगी और दो बेहतर टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा। पूरी प्रतियोगिता में सिर्फ चार मैच होंगे। इस दौरान आईपीएल में भी प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे। महिला टी20 लीग के सभी मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेले जाएंगे। स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और दीप्ती शर्मा को तीन अलग-अलग टीमों का कप्तान(captain) बनाया गया है।आईपीएल की तरफ से जारी मीडिया एडवाइजरी के अनुसार इस प्रतियोगिता में भारत की बेहतरीन महिला खिलाड़ियों के अलावा दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्ट इंडीज और ऑस्ट्रेलिया (Australia) की महिला खिलाड़ी भी इस लीग का हिस्सा होंगी। इस साल महिला टी20 चैलेंज में कुल 12 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल होंगी।

महिला टी20 चैलेंज के लिए तीनों टीमें

सुपरनोवाज ट्रेलब्लेजर्स वेलोसिटी
हरमनप्रीत कौर (कप्तान) स्मृति मंधाना (कप्तान) दीप्ति शर्मा (कप्तान)
तानिया भाटिया (उपकप्तान) पूनम यादव (उपकप्तान) स्नेह राणा (उपकप्तान)
अलना किंग अरुंधती रेड्डी शेफाली वर्मा
आयुष सोनी हाइली मैथ्यूज अयाबोंगा खाका
चंदू वी जेमिमाह रोड्रिग्स केपी नवगिरे
*डिएंड्रा डॉटिन प्रियंका प्रियदर्शनी कैथरीन क्रॉस
हरलीन देओल राजेश्वरी गायकवाड़ कीर्ती जेम्स
मेघना सिंह रेनुका सिंह लौरा वोल्डवार्ड्ट
मोनिका पटेल रिचा घोष माया सोनावने
मुस्कान मलिक एस मेघना नाथकन चंद्रम
पूजा वस्त्राकर साइका इशाक राधा यादव
प्रिया पुनिया सलमा खातून आरती केदार
राशि कनोजिया सर्मिन अख्तर शिवाली शिंदे
सोफी इक्लेसटोन सोफिया ब्राउन सिमरन बहादुर
सुने लुसे सुजाता मलिक यास्तिका भाटिया
मानसी जोशी एसबी पोखरकर प्रणवी चंद्रा

महिला चैलेंजर्स का शेड्यूल
पहला मैचः ट्रेलब्लेजर्स बनाम सुपरनोवाज, 23 मई 2022, शाम 7:30 बजे
दूसरा मैचः सुपरनोवाज बनाम वेलोसिटी, 24 मई 2022, दोपहर 3:3 बजे
तीसरा मैचः वेलोसिटी बनाम ट्रेलब्लेजर्स, 26 मई 2022, शाम 7:30 बजे

फाइनल मैचः 28 मई शाम 7:30 बजे

महिला चैलेंजर्स में खेलती हैं तीन टीमें
महिला चैलेंजर्स सीरीज (Women’s Challengers Series) में ट्रेलब्लेजर्स, सुपरनोवाज और वेलोसिटी के नाम से तीन टीमें मैदान पर उतरती हैं। सुपरनोवाज ने 2018 और 2019 में खिताब अपने नाम किया था। 2020 में ट्रेलब्लेजर्स की टीम पहली बार चैंपियन बनी थी। 2021 में कोरोना के कारण इसका आयोजन नहीं हुआ था।