Breaking News

Apple watch के कारण युवक की बची जान, हादसे के बाद पुलिस को ऐसे बुलाया

सिंगापुर में एक युवक का बाइक चलाते वक्त एक्सीडेंट (Bike Accident) हो गया. एक्सीडेंट के बाद युवक घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया. जिस समय ये हादसा हुआ सड़क पर कोई दूसरा शख्स नहीं मौजूद था. लेकिन इस बीच युवक के हाथ में बंधी घड़ी (Apple Watch) एक्टिव हो गई और उसने युवक की ज़िंदगी बचा (Apple Watch Save Life) ली. आइए जानते हैं कैसे.. ‘मिरर यूके’ की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 साल का मोहम्मद फित्री (Muhammad Fitri) अपनी बाइक से कहीं जा रहा था, तभी उसकी टक्कर एक वैन से हो गई और फित्री सड़क पर गिर पड़ा. हादसे में घायल होने के बाद फित्री बेहोश हो गया. घटनास्थल पर उस वक्त कोई नहीं था, जो उसे अस्पताल पहुंचा सके.

लेकिन इसी बीच फित्री के हाथ में बंधी हुई Apple Watch एक्टिव हो गई और उसने फित्री का मूवमेंट ट्रैक कर लिया. टक्कर से सड़क पर गिरने के बाद जब काफी देर तक फित्री ने कोई हरकत नहीं की, तो घड़ी ने ऑटोमैटिक प्रोग्रामिंग (Automatic Programming) के ज़रिये इमरजेंसी सर्विस (Emergency Service) को कॉल लगा दी. इतना ही नहीं घड़ी ने फित्री के कुछ प्राइमरी कॉन्टैक्ट्स नंबर्स (गर्लफ्रेंड समेत) को भी डायल कर दिया. दरअसल, Apple Smartwatch ने युवक के झटके से गिरने की मूवमेंट रिकॉर्ड कर लिया था और फिर जब काफी देर तक युवक ने कोई हरकत नहीं की तो खुद ही इमरजेंसी सर्विस और प्राइमरी कॉन्टैक्ट्स का नंबर डायल कर दिया. इस तरह हादसे के बाद सिंगापुर सिविल डिफेंस फोर्स मौके पर पहुंच गई और फित्री को अस्पताल ले गई. जहां उसका इलाज किया गया, जिससे उसकी जान बच गई. रिपोर्ट के मुताबिक, Apple Smartwatch की चौथी सीरीज़ में ये नया फीचर एड किया गया है. Apple के अलावा Samsung Galaxy Watch 3 में भी इमरजेंसी कॉलिंग का फीचर दिया गया है.