भारत के मिसाइल और परमाणु हथियार कार्यक्रम को फौलादी बनाने वाले पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की आज बर्थ एनिवर्सरी मनाई जा रही है। इस मौके पर पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। 15 अक्टूबर 1931 को जन्में कलाम देश के युवाओं को देश की सच्ची पूंजी मानते थे। इसके अलावा वह बच्चों को हमेशा बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करते थे। उनकी जयंती पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को उनकी जयंती पर उत्तरी कमान, उधमपुर, जम्मू और कश्मीर में श्रद्धांजलि दी।