Breaking News

अनुपम खेर तैराकी और साइकलिंग कर जिएंगे जिंदगानी, ‘विजय 69’ के ट्रेलर में दिखा अभिनेता का नया अवतार!

अभिनेता अनुपम खेर की फिल्म का टीजर नेटफ्लिक्स ने जारी किया है। इस फिल्म में अनुपम खेर और चंकी पांडे की फिल्म का ट्रेलर जारी हो गया है। फिल्म में अनुपम खेर का अलग ही अवतार नजर आ रहा है। इस फिल्म में 69 साल के व्यक्ति की कहानी है, जिसका नाम विजय मैथ्यू है। विजय उस उम्र में अपनी उम्र से हटकर जीवन में कुछ अच्छा और नया करने का जुनून रखता है।

कुछ ऐसी है कहानी
इस फिल्म के टीजर में अनुपम खेर को कॉमेडी करते देखा गया। फिल्म में अनुपम खेर एक अपनी घिसी पीटी जिंदगी नहीं जीना चाहते। वो स्ट्रैथलॉन के लिए अप्लाई करते हैं। इसमें उन्हें तैराकी, साइकलिंग और रेसिंग करनी है, इसके लिए वह कैसे तैयारी करते हैं और आखिरी में क्या होता है। फिल्म इसी कहानी पर आधारित है। उनकी इस कहानी में उनका दोस्त भी उनकी कदम कदम पर मदद करता है। वहीं परिवार को उनकी चिंता होती है।

शानदार है डायलॉग
अनुपम खेर के डायलॉग ट्रेलर में काफी शानदार हैं। वह कहते हैं, ’69 का हूं तो क्या सपने देखना छोड़ दूं’। इसमें डायलॉग है, ‘हमने क्या सोचा था हम क्या बनेंगे और हम क्या बन गए, सभी की यही कहानी है’। एक अन्य डायलॉग है, ‘सपनों की कोई एक्सपायरी नहीं होती’। फिल्म के डायलॉग प्रशंसकों को पसंद आ रहे हैं।

उस फिल्म में दिखाई बुजुर्गों की कहानी
अनुपम खेर अब बुजुर्गों की जिंदगी में कुछ नयापन लाने की कोशिश कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए भी उन्होंने 60-70 की उम्र के लोगों की परेशानी, सोच और जीवन को लेकर अनुभव को दर्शाने की कोशिश की। इसके साथ ही उन्हें हाल ही में फिल्म ‘द सिग्नेचर’ में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने रिटायरमेंट के बाद पति-पत्नी के जीवन और पारिवारिक सोच को दिखाने की कोशिश की थी।

अनुपम खेर ने कही ये बात
फिल्म का निर्देशन और लेखन अक्षय रॉय ने किया है। फिल्म में अनुपम खेर के साथ चंकी पांडे भी नजर आएंगे। फिल्म की कहानी को लेकर खुद अनुपम खेर ने कहा, ‘दोस्तों! मुझे याद ही नहीं रहा कि मैंने भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में 40 साल पूरे कर लिए हैं। मेरी आगामी रिलीज विजय 69 की मार्केटिंग मीटिंग के दौरान मुझसे कम से कम 30-40 साल छोटे लोगों ने मुझे इस बारे में बताया। इसने मुझे भावुक कर दिया। मेरा काम दर्शकों का दिल छू गया, यह भी मालूम हुआ’।