Breaking News

चीन के खतरनाक HMPV का एक और केस मिला, जानें देश में कहां-कहां फैल गया वायरस

भारत में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. जानकारी के अनुसार असम के डिब्रूगढ़ में 10 महीने के बच्चे में HMPV संक्रमण की पुष्टि हुई, जिससे देश में इस वायरस के कुल मामलों की संख्या 16 हो गई है. बच्चे का इलाज असम मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में चल रहा है. फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर बताई जा रही है. डॉक्टरों के अनुसार बच्चे को सर्दी-जुकाम के लक्षणों के चलते सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके अलावा पुडुचेरी में भी एक तीन साल के बच्चे में HMPV संक्रमण की पुष्टि हुई थी, लेकिन वह अब पूरी तरह से ठीक हो चुका है.

HMPV के सबसे ज्यादा मामले गुजरात में देखे गए हैं, जहां कुल 4 मामले सामने आए हैं. इसके अलावा महाराष्ट्र में 3, कर्नाटक और तमिलनाडु में 2-2 और उत्तर प्रदेश, राजस्थान, असम और पश्चिम बंगाल में एक-एक केस की जानकारी मिली है. इस बढ़ते खतरे को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने सतर्कता बढ़ा दी है. पंजाब में बुजुर्गों और बच्चों को मास्क पहनने की सलाह दी गई है, वहीं गुजरात में अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड बनाए जा रहे हैं. हरियाणा में स्वास्थ्य विभाग को HMPV मामलों पर कड़ी निगरानी रखने का आदेश दिया गया है.

केंद्र सरकार ने ये भी स्पष्ट किया कि सर्दी के मौसम में HMPV का संक्रमण चीन में बढ़ने के बावजूद भारत में इस तरह की बीमारियों के मामलों में कोई असामान्य बढ़ोतरी नहीं हुई है. सरकार ने चीन में बढ़ते फ्लू के मामलों की वजह से पैदा हुई स्थिति पर नजर रखी हुई है और WHO से समय-समय पर अपडेट हासिल करने को कहा है. भारत में फ्लू जैसी बीमारियों के मामलों पर निगरानी रखने के लिए ICMR और IDSP की ओर से एक मजबूत सिस्टम बनाया गया है.

भारत सरकार ने ये भी कहा कि इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारियों के मामलों पर निगरानी रखने के लिए सिस्टम पहले से मौजूद है और इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी (ILI) और गंभीर तीव्र श्वसन बीमारी (SARI) के मामलों में कोई असामान्य बढ़त नहीं हुई है. एहतियात के तौर पर ICMR HMPV के मामलों पर लगातार नजर रखेगा और HMPV की टेस्टिंग करने वाली लैब की संख्या बढ़ाई जाएगी.