Breaking News

Android TV पर Youtube देखने वाले यूजर्स के लिए Good News, अब मिलेगा 8K स्ट्रीमिंग तक का स्पोर्ट

एंड्रॉयड टीवी के नवीनतम अपडेट में यूट्यूब के लिए 8K स्ट्रीमिंग तक की सेवा शुरू की गई है। एंड्रॉयड पुलिस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एंड्रॉयड टीवी के वर्जन 2.12.08 में यूट्यूब टीवी के 8K स्ट्रीमिंग तक को सपोर्ट किए जाने की सुविधा को शामिल किया गया है, इससे एंड्रॉयड 10 या उससे भी अधिक पर यूट्यूब टीवी को चलाया जा सकेगा।

YouTube starts testing 8K streaming for Android TV users, claims report -  Times of India

इस बदलाव के तहत कुछ सीमित डिवाइसों में ही 8के स्ट्रीमिंग के सपोर्ट किए जाने की क्षमता होगी, हालांकि यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि किन मॉडलों द्वारा इसके सपोर्ट किए जाने की उम्मीद है। 8K स्ट्रीमिंग सपोर्ट के अलावा एंड्रॉयड टीवी अपडेट के हालिया यूट्यूब में एक और बदलाव लाया गया है और वह है- कास्ट कनेक्ट सपोर्ट।

YouTube for Android TV app now supports 8K video playback | Vishvatimes

कास्ट कनेक्ट के माध्यम से अपने टीवी के रिमोट कंट्रोल के साथ ही एंड्रॉयड टीवी पर कास्ट मीडिया को नियंत्रित किया जा सकेगा, इसके लिए अब अलग से किसी डिवाइस की जरूरत नहीं पड़ेगी।