वेव्स समिट 2025 की शुरुआत 1 मई को मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में धमाकेदार अंदाज में हुई। इस मौके पर साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने अपनी मौजूदगी और विचारों से मंच को रौशन किया। ‘पुष्पा’ फेम अल्लू अर्जुन ने समिट के पहले दिन ‘टैलेंट बियॉन्ड बॉर्डर्स’ नाम के पैनल चर्चा में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने भारतीय सिनेमा की वैश्विक पहचान और अपने आगामी प्रोजेक्ट के बारे में खुलकर बात की।
पैनल चर्चा के दौरान अल्लू अर्जुन ने अपनी अगली बड़ी फिल्म ‘एए22xए6’ के बारे में बताया। यह उनकी 22वीं फिल्म होगी। ‘जवान’ जैसे पैन-इंडिया हिट फिल्म के निर्देशक एटली के साथ यह उनकी पहली फिल्म है। फिल्म की कहानी अभी गुप्त रखी गई है, लेकिन अल्लू अर्जुन ने वादा किया कि यह फिल्म भारतीय दर्शकों के लिए एक नया और अनोखा अनुभव लेकर आएगी।
एटली के साथ काम करने को लेकर अल्लू अर्जुन ने कहा, “एटली ने मुझे जो कहानी सुनाई, वह मुझे बहुत पसंद आई। उनकी सोच और महत्वाकांक्षा मुझे प्रभावित करती है। हमारी सोच कई मायनों में मिलती है। हम भारतीय सिनेमा के लिए एक नया विजुअल अनुभव लाना चाहते हैं जो पूरी तरह भारतीय भावनाओं से जुड़ा हो और वैश्विक स्तर पर प्रस्तुत किया जा सके।”
अल्लू अर्जुन ने भारतीय सिनेमा के भविष्य और इसकी वैश्विक संभावनाओं पर भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि भारत का फिल्म उद्योग दशकों से मजबूत है, लेकिन वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर अभी तक इसका असर उतना नहीं दिखा जितना होना चाहिए। उन्होंने हॉलीवुड, कोरियाई, ईरानी और चीनी सिनेमा का जिक्र करते हुए कहा, “दुनिया के हर बड़े फिल्म उद्योग ने वैश्विक स्तर पर अपनी छाप छोड़ी है। हमारे पास इतना बड़ा फिल्म उद्योग है, फिर भी हमने वैश्विक बॉक्स ऑफिस पर गहरी छाप नहीं छोड़ी, लेकिन अब समय बदल रहा है। भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है और आने वाले सालों में भारतीय सिनेमा दुनिया में अपनी पहचान बनाएगी।”