मौसम विभाग द्वारा आने वाले दिनों के मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। विभाग के अनुसार आज यानि 15 जुलाई से 19 जुलाई तक पंजाब के अधिकतक हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम को लेकर जारी चेतावनी के अनुसार नवांशहर, रूपनगर, होशियारपुर, मानसा और कपूरथला में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने और बारिश की संभावना है। वहीं पंजाब के अन्य जिलों में भी आज बारिश हो सकती है। वहीं 16 और 17 जुलाई को होशियारपुर, लुधियाना, पटियाला, बरनाला, गुरदासपुर, पठानकोट, फरीदकोट, मोगा और मानसा में बारिश के आसार हैं। इसके बाद 18 और 19 जुलाई को भी बारिश का अलर्ट है।