उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) सरगर्मियां तेज है. पिछले दिनों AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को चैलेंज किया था. अब ओवैसी अपनी बात से पलट गए हैं. एक न्यूज़ चैनल से खास बातचीत में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘योगी आदित्यनाथ को निजी तौर पर चैलेंज देने की बात नहीं है, बल्कि बात सियासी विरोध की है, हम अगर विरोध में हैं तो हम यही तो कहेंगे कि हम की सरकार नहीं बनने देंगे.’ उन्होंने कहा, ‘गठबंधन को लेकर हम भागीदारी मोर्चा में हैं और ओमप्रकाश राजभर सभी दलों को अपने साथ जोड़ रहे हैं.’
समाजवादी पार्टी समेत विपक्ष के आरोपों पर असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘हम साथ लड़ेंगे, आपको क्यों लगता है कि बीजेपी की हम B टीम हैं, आप सभी लोग एक साथ चश्मे से देखते हैं, यह बात दूसरे दलों पर तो लागू नहीं होती क्या?’
ओवैसी ने पहले किया था चैलेंज
पिछले दिनों ही असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि वह किसी भी सूरत में योगी आदित्यनाथ को 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे. राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर ओवैसी ने जानकारी दी थी कि उनकी पार्टी 100 सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी, इसके लिए पार्टी ने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.
CM योगी ने स्वीकार किया था चैलेंज
ओवैसी की चुनौती पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था, ‘ओवैसी बड़े नेता हैं, वे देश के अंदर प्रचार करते हैं. उन्हें एक समुदाय विशेष का समर्थन प्राप्त है, लेकिन वे यूपी के अंदर बीजेपी को चैलेंज नहीं कर सकते. बीजेपी अपने मुद्दों, मूल्यों के साथ चुनावी मैदान में रहेगी. हम उनके चैलेंज को स्वीकार करते हैं.’ सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था, ‘उन्होंने (ओवैसी) कहा है कि हम नहीं आने देंगे तो बीजेपी इस बात को कहेगी कि पार्टी 2022 में आकर ही रहेगी और बीजेपी की सरकार ही बनेगी.’ सीएम योगी ने कहा, ‘ओवैसी की अपनी पार्टी है और वे अपने मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे, जबकि हम अपने मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे.’