भयानक सड़क हादसे में एक लड़की की मौत हो गई। मृतका की पहचान अमनप्रीत कौर पुत्री कुलविंदर सिंह निवासी नंगल फतेह खान जिला जालंधर के रूप में हुई है। उक्त लड़की मोटरसाइकिल पर सवार थी और बीती रात होशियारपुर रोड पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने सिविल अस्पताल से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
मृतका अमनप्रीत कौर पिज्जा हट में कोर्स कर रही थी और रात को मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव की ओर जा रही थी। जब वह हाईवे पर निर्मल कुटिया जोहलां वाले संतां के गेट के पास पहुंची तो हादसे का शिकार हो गई। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना रामा मंडी के इंचार्ज मनजिंदर सिंह बस्सी ने बताया कि पुलिस ने इस हादसे के संबंध में स्कॉर्पियो चालक को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी पहचान जसकरण पुत्र सोहन लाल निवासी गांव घोरवां, थाना टांडा, जिला होशियारपुर के रूप में हुई है।
थाना रामा मंडी में उसके खिलाफ एफआईआर नंबर 188 दर्ज कर ली गई है। पुलिस उससे हादसे के बारे में पूछताछ कर रही है। अमनप्रीत कौर के परिवार के सदस्य अमेरिका में रहते हैं। उनके आने के बाद ही उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।