Breaking News

तीयां तीज दीयां में दिखी विरासत और पंजाबी सभ्याचार की झलक

तीज के त्योहार का हर वर्ग की महिलाओं खासकर लड़कियों को इंतजार रहता है। इसी कड़ी में मोहाली के खरड़ में महिलाओं की ओर से तीयां तीज दीयां का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सतवंत कौर सैनी के सौजन्य से आयोजित इस प्रोग्राम में पंजाबी चरखा, फुलकारी, मधाणी की झलक देखने को मिली। इस कार्यक्रम में मुख्य मेहमान के रूप में नीना मान और सुखविंदर कौर उपस्थित हुईं जबकि शिल्पी वडेरा, जिनिया चीमा का विशेष सहयोग रहा। डेफोडिल्स प्री स्कूल, मैक्स लाइफ और नाक आउट ब्यूटी एंड सैलून की और से स्पांसर किए गए इस कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने गिद्दे और पंजाबी बोलियों की पेशकारी दी।

इस मौके पर महिलाओं को तोहफों के साथ सम्मानित किया गया। इस मौके पर गुरप्रीत कौर ने महिलाओं की पेशकारियों को जज किया। कार्यक्रम में रूची, मीना जोशी, हरशिता, कर्मजीत चीनू, गुरवंत, प्रीत वरिंदर, बलगिंदर मधू, शैफाली और सिमरन सैनी मौजूद थीं।