उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों (Assembly Election) के नतीजे आज 10 मार्च को आने वाले हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने चुनाव आयोग (Election Commission) से मतगणना की वेबकॉस्टिंग कराने की अपील की है ताकि मतगणना (Vote Counting) का सीधा प्रसारण देखा जा सके. समाजवादी पार्टी ने कहा कि इस वेबकॉस्टिंग का लिंक सभी राजनैतिक दलों को दिया जाए. दरअसल इससे पहले वाराणसी में EVM की मूवमेंट को लेकर अखिलेश यादव ने सवाल उठाए थे और बीजेपी पर चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया था. हालांकि चुनाव आयोग ने इन आरोपों को नकार दिया था.
उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भारत ने मुख्य चुनाव आयुक्त को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने आज मतगणना स्थलों की वेबकॉस्टिंग कराने और इसका लिंक राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराने की मांग की है. ताकि वोट काउंटिंग का सीधा प्रसारण हो सके और राजनैतिक दल इसे देख सकें. समाजवादी पार्टी ने कहा कि इससे मतगणना पारदर्शी, स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से संपन्न हो सके.
यूपी समाजवादी पार्टी अध्यक्ष ने बताया कि मतदान के समय सभी जनपद की हर विधानसभा में वोटिंग स्थलों की वेबकास्टिंग कराई गई थी, जिसका लिंक चुनाव आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी को दिया गया था और सभी अफसर मतदान का सीधा प्रसारण देख रहे थे. इसलिए हमारी मांग है कि 10 मार्च यानी कि आज हर विधानसभा में स्थित मतगणना केंद्रों की भी वेबकास्टिंग कराई जाए.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले वाराणसी में EVM की मूवमेंट को लेकर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुए बीजेपी को घेरा था. हालांकि चुनाव आयोग ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा था कि, गाड़ियों में लाई जा रही EVM सिर्फ ट्रेनिंग के मकसद से लाई गई थी उनका इस्तेमाल वोटिंग में नहीं हुआ था.