Breaking News

UP के बरेली में कूड़े गाड़ी में मिले बैलेट पेपर और फिर ये हुआ

बरेली (Bareilly) में मतगणना स्थल के बाहर कूड़े की गाड़ी में बैलेट पेपर (Ballot Paper) से भरे तीन संदूक मिलने से हड़कंप मच गया. मौके पर सैकड़ों की संख्या में पहुचे समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेताओं ने जमकर हंगामा किया. इस दौरान हंगामा बढ़ते देख डीएम-एसएसपी (DM-SSP) के साथ कई थानों की पुलिस (Police) मौके पर पहुच गई है.

गौरतलब है कि कूड़े की गाड़ी में रखे बैलेट पेपर से भरे संदूक बरेली के परसाखेड़ा स्थित वेयर हाउस में मिली है. दरअसल, इसी जगह पर सभी ईवीएम और बैलेट पेपर रखे गए हैं. यहीं पर 10 मार्च को मतगणना होनी है. आज बहेड़ी विधानसभा से एक कूड़े की गाड़ी आई. गाड़ी को जैसे ही समाजवादी पार्टी के नेताओं ने चेक किया तो उसमें बैलेट पेपर से भरे तीन संदूक थे. जिसके बाद सपाइयों ने हंगामा शुरू कर दिया.

वहीं जैसे ही कूड़े की गाड़ी में बैलेट पेपर से भरे संदूक मिलने की सूचना मिलते ही समाजवादी पार्टी के नेता पहुंचे. वहां जिलाध्यक्ष शिव चरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खान सुल्तानी, जिला महासचिव सतेंद्र सिंह यादव, पूर्व मंत्री व भोजीपुरा से प्रत्यासी शहजिल इस्लाम, पूर्व मंत्री व बहेड़ी से प्रत्यासी अताउर रहमान, शहर प्रत्यासी राजेश अग्रवाल समेत सैकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता मौके पर पहुच गए और फिर जमकर नारेबाजी करने लगे. पूर्व मंत्री व भोजीपुरा से प्रत्यासी शहजिल इस्लाम ने मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की है और इसे बीजेपी की साजिस बताया है.

 

इस पूरे प्रकरण पर बोलते हुए डीएम शिवकांत द्वेवेदी ने कहा कि आरओ की गलती थी. उसने चुनाव से जुड़ी सामग्री कुड़े की गाड़ी में भेज दी थी. इसी बात को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति की थी. लेकिन अब उनको बुलाकर बात हो गई है और अब किसी तरह की परेशानी नही हैं. वहीं इस प्रकरण में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.

संपूर्ण मामले में पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी से बहेड़ी विधानसभा से प्रत्याशी अताउर रहमान का कहना है कि हमें पहले से ही सरकार और प्रशासन पर भरोसा नहीं है. जिस वजह से हमने यहां पर सपा नेताओं की ड्यूटी लगा रखी है. इसके अलावा प्रशासन ने भी कैमरे लगवाए हैं और हमने भी कैमरे लगवाए हैं. वहीं उनका कहना है कि लगातार मतगणना स्थल के अंदर गाड़िया जा रही हैं. जिसका कोई लेखा जोखा नहीं है. आज कुड़े की गाड़ी में बक्से मिले जिसमें अनयूज्ड पोस्टल बैलेट पेपर थे.