Breaking News

Vu Masterpiece Glo TV सीरीज के तीन मॉडल भारत में लॉन्‍च, जानें कीमत व फीचर्स

इलेक्‍ट्रानिक प्रोडक्‍ट निर्माता कंपनी Vu ने भारत में अपनी Masterpiece स्मार्ट टीवी सीरीज के तहत तीन नए स्मार्ट टीवी जारी किए हैं. Vu Masterpiece Glo TV नाम की सीरीज QLED स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट, Android TV OS, अरमानी गोल्ड मेटल एस्थेटिक्स और 3GB RAM के साथ आती है. सीरीज में 55-इंच, 65-इंच और 75-इंच के स्क्रीन साइज हैं. आइए जानते हैं Vu Masterpiece Glo TV की कीमत और फीचर्स…

Vu Masterpiece Glo TV की भारत में कीमत
Vu Masterpiece Glo TV के तीनों मॉडल Amazon India पर उपलब्ध हैं. 55-इंच Vu मास्टरपीस Glo TV की कीमत 74,999 रुपये, 65-इंच मॉडल की कीमत 99,999 रुपये और 75-इंच मॉडल की कीमत 1,79,999 रुपये है.

Vu Masterpiece Glo TV स्‍पेशिफिकेशन्‍स
तीनों टीवी 3840 x 2160 पिक्सल रेजोल्यूशन, 800 निट्स पीक ब्राइटनेस, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज मोशन रेट, 10-बिट कलर डेप्थ, एमईएमसी के साथ आते हैं. इसके अलावा, टीवी में AMD FreeSync, ALLM (ऑटो लो लेटेंसी मोड), VRR (वैरिएबल रिफ्रेश रेट), फुल-एरे लोकल डिमिंग और HDR गेमिंग के लिए सपोर्ट भी है. डिस्प्ले डॉल्बी विजन, एचडीआर10+ और एचएलजी कंटेंट को सपोर्ट करता है. तीनों टीवी 3840 x 2160 पिक्सल रेजोल्यूशन, 800 निट्स पीक ब्राइटनेस, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 240 हर्ट्ज मोशन रेट, 10-बिट कलर डेप्थ, एमईएमसी के साथ आते हैं. इसके अलावा, टीवी में AMD FreeSync, ALLM (ऑटो लो लेटेंसी मोड), VRR (वैरिएबल रिफ्रेश रेट), फुल-एरे लोकल डिमिंग और HDR गेमिंग के लिए सपोर्ट भी है। डिस्प्ले डॉल्बी विजन, एचडीआर10+ और एचएलजी कंटेंट को सपोर्ट करता है.

Vu Masterpiece Glo TV फीचर्स
Vu Masterpiece Glo TV गूगल असिस्टेंट वॉयस सर्च, गूगल प्ले स्टोर और सेवाओं, क्रोमकास्ट के साथ एंड्रॉइड टीवी ओएस पर चलता है. टीवी एआई मोड, क्रिकेट मोड और सिनेमा मोड सहित कई मोड के साथ आता है। इसमें नेटफ्लिक्स, यूट्यूब, प्राइम वीडियो, स्पॉटिफाई बिल्ट-इन जैसे ऐप हैं. इन टीवी के लिए टीवी रिमोट भी Google Play बटन के अलावा उपरोक्त ऐप्स के लिए हॉटकी के साथ आता है, जो बहुत उपयोगकर्ता के अनुकूल साबित होगा.

Vu Masterpiece Glo TV का साउंड होगा धमाकेदार
Vu Masterpiece Glo TV में चार मास्टर और एक सबवूफर के साथ बिल्ट-इन 4.1 स्पीकर हैं, जो 100W आउटपुट प्रदान करता है. स्पीकर डॉल्बी ऑडियो, डॉल्बी डिजिटल, डॉल्बी डिजिटल प्लस और डॉल्बी एटमॉस को भी सपोर्ट करता है. आप eARC, ARC, SPDIF, और ब्लूटूथ का उपयोग करके किसी बाहरी स्पीकर से भी कनेक्ट कर सकते हैं.

Vu Masterpiece Glo TV Design
Vu Masterpiece Glo TV के हार्डवेयर में 3GB RAM और 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ क्वाड-कोर SoC है. स्मार्ट टीवी के डिजाइन में अरमानी गोल्ड एस्थेटिक्स, बेज़ल-लेस डिस्प्ले, प्रीमियम एल्युमिनियम अलॉय मटेरियल और मेटल फ्रेम डिज़ाइन शामिल हैं. अन्य विशेषताओं में एक दूर-क्षेत्र का माइक्रोफोन, ब्लूटूथ 5.0, 2.4/5GHz वाईफाई, एचडीएमआई सीईसी और ईएआरसी/एआरसी, चार एचडीएमआई पोर्ट और दो यूएसबी पोर्ट शामिल हैं.