दुनियाभर में जहां पेट्रोल-डीजल के दाम में बेतहाशा वृद्धि हो रही है, महंगाई से लोग त्रस्त हो रहे हैं, वहीं महंगाई से जूझ रही जनता को पाकिस्तान की इमरान सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने पेट्रोल के दाम में 10 रुपए की बड़ी कटौती की, वहीं बिजली 5 रुपए यूनिट सस्ती कर दी है।
गौरतलब है कि महंगाई को लेकर पाकिस्तान सरकार हमेशा निशाने पर रहती है। सरकार के इस फैसले से जनता को बड़ी राहत मिली है। पेट्रोल और बिजली दर में कटौती करने के साथ ही प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि अगले बजट, यानी जून के आखिर तक पेट्रोलियम और बिजली की कीमतों में वृद्धि नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले से खाद्य वस्तुएं भी सस्ती होंगी।