Breaking News

डबल इंजन की सरकार ने अच्छे दिनों का सपना दिखाकर जनता को दिखाए बुरे दिन : प्रीतम सिंह

 नेता प्रतिपक्ष और चकराता विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी प्रीतम सिंह ने अपनी चुनावी सभाओं के दौरान दावा किया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। कहा कि कांग्रेस सरकार के बनने पर प्रदेश में महंगाई और बेरोजगारी को समाप्त करने के लिए सख्त कदम उठाये जाएंगे।

कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने प्रतिज्ञा पत्र का प्रमुख वायदा बेरोजगारों को रोजगार देने का किया है। इस दौरान चौबीस से अधिक परिवारों ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा।

रविवार को कालसी ब्लॉक के पंजिटिलानी सहित विभिन्न क्षेत्रों में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने जनसभा और लोगों से जनसंपर्क कर कांग्रेस के लिए वोट मांगे। इस दौरान कांग्रेस नेता ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने अच्छे दिनों का सपना जनता को दिखाकर इतने बुरे दिन दिखा दिए की जनता में महंगाई के मारे त्राहिमाम मचा हुआ है।

बेरोजगारी के मामले में उत्तराखंड देश का पहला राज्य बना है। सरकारी विभागों के पुनर्गठन और एकीकरण के नाम पर विभागों में पदों की कटौती की गयी। विभागों में खाली सरकारी पदों पर पढ़े लिखे प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार देने के बजाय पद ही समाप्त कर दिए।

कहा कि प्रदेश में कांग्रेस भारी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है। लोग भाजपा को सबक सिखाने के लिए चौदह फरवरी का इंतजार कर रहे हैं। चौदह फरवरी को कांग्रेस के पक्ष में उत्तराखंड की जनता अपना मत डालकर भाजपा के ताबूत पर अंतिम कील ठोकने का काम करेगी।

कहा कि जौनसार बावर की जनता के साथ जब भी प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तब तब सौतेला व्यवहार कर यहां के विकास को रोकने का काम किया है। लेकिन कांग्रेस ने हमेशा जौनसार बावर का विकास किया है और आगे भी करेगी।