उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand Assembly Election) के मतदान से पहले राज्य के सियासी दल बागियों के खिलाफ सख्त हो गए हैं. जहां बीजेपी (BJP) ने विभिन्न सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों के खिलाफ लड़ रहे सात और बागियों को बाहर का रास्ता दिखाया है. वहीं (Congress) ने भी पूर्व विधायक समेत पांच बागियों को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित किया है. वहीं माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में दोनों ही दल अन्य बागियों के खिलाफ कार्यवाही कर सकते हैं. इसके साथ ही कुमाऊं की लालकुआं सीट से हरीश रावत के खिलाफ चुनाव लड़ रही कांग्रेस की बागी संध्या डालाकोटी को पार्टी से बाहर करने के बाद पार्टी ने उनके पति को भी निष्कासित किया है. कांग्रेस ने अन्य बागियों को भी इसके जरिए संदेश देने की कोशिश की है.
असल में राज्य में बागी बीजेपी और कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा रहे हैं. बीजेपी में जहां 14 सीटों पर बागी ताल ठोक रहे हैं.त वहीं कांग्रेस में भी एक दर्जन से ज्यादा बागी सियासी मैदान में पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. जिसके कारण दोनों ही दलों को लग रहा है कि उनका सत्ता में आने का गणित बिगड़ सकता है. फिलहाल बीजेपी को विभिन्न सीटों पर बागियों से जूझना पड़ रहा है और पिछले दिनों ही पार्टी बागी तेवर अपनाने वाले सात कार्यकर्ताओं को मनाने में सफल रही. वहीं कई सीटों पर कई दौर की बातचीत के बाद भी बागी अपना फैसला बदलने को तैयार नहीं हैं. जिसके बाद पार्टी ने कई बागियों को बाहर का रास्ता दिखाया है.
पार्टी विरोधी गतिविधियों के नाम पर किया बाहर
वहीं बीजेपी ने सभी बागी नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के नाम पर पार्टी से बाहर किया है. बीजेपी के मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर पवन कुमार चौहान (लालकुआं), अजय वर्मा (लक्सर), टेकबल्लभ और नितिन शर्मा (रुड़की), दर्शनलाल शाह (घनसाली), भुवन राणा (नानकमत्ता) और अजय तिवारी (किच्छा) को बाहर किया है. पार्टी ने ये कार्यवाही बीजेपी उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए की है.
कांग्रेस ने पूर्व विधायक भीमलाल आर्य को किया निष्कासित
वहीं कांग्रेस ने भी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ मैदान में उतरे पूर्व विधायक भीमलाल आर्य समेत पांच नेताओं को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है. असल में टिहरी जिले की आरक्षित सीट घनसाली से कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ पूर्व विधायक भीमलाल आर्य मैदान में हैं और पार्टी ने उन्हें मनाने की कोशिश भी की थी. लेकिन उन्होंने मैदान से हटने से साफ मना कर दिया था. इसके साथ ही कांग्रेस ने बागेश्वर सीट से मैदान में उतरे बालकृष्ण, भैरवनाथ टम्टा और लालकुआं सीट पर पार्टी उम्मीदवार और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ चुनाव लड़ रही संध्या दलाकोटी के बाद उनके पति किरण डालाकोटी को पार्टी से बाहर किया है.