उत्तराखंड (Uttarakhand) में कई दिनों तक हुई बारिश -बर्फबारी (Snowfall) के बाद मौसम में बदलाव देखने को मिला है और पिछले तीन दिनों से राज्य में आसमान साफ है और लोगों को तेज धूप ठंड से राहत दे रही है. वहीं राज्य के मौसम को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि ये करवट ले सकता है और एक बार फिर राज्य में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. वहीं राज्य के मैदानी इलाकों में कोहरा और पहाड़ों में ठंड भी से बढ़ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार से प्रदेश में मौसम फिर बदल सकता है और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है.
दरअसल प्रदेश में लगातार दो दिन बारिश और बर्फबारी के बाद मौसम ने कुछ राहत दीऔर पिछले दो दिनों से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में आसमान साफ है. हालांकि पहाड़ों में कई जगहों पर भारी बर्फबारी के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और बर्फ जमा होने के कारण सड़क मार्ग बंद हैं और लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही है. वहीं राज्य के कई इलाकों में बर्फबारी के कारण वाहन फंसे हुए हैं और ट्रैफिक जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है. राज्य में धनौल्टी के पास मसूरी-चंबा मार्ग बंद है और चमोली और उत्तरकाशी में भी कई ग्रामीण सड़कों से बर्फ नहीं हटाई जा सकी है. जबकि कुमाऊं में कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग छह दिन के लिए बंद कर दिया गया है और पिथौरागढ़ और बागेश्वर में डेढ़ दर्जन मार्गों पर अभी भी यातायात ठप है.
मंगलवार को बदल सकता है मौसम
फिलहाल राज्य के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री सेल्सियस कम रहा और मुक्तेश्वर, रुड़की और पंतनगर में ठंड के कारण लोगों को राहत नहीं मिली है. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक सोमवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है जबकि मंगलवार से मौसम में बदलाव की उम्मीद है और पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी हो सकती है. जबकि निचले इलाकों में बहुत हल्की बारिश हो सकती है.
देहरादून और मसूरी में लगा जाम
जानकारी के मुताबिक तीन व चार फरवरी को भारी बर्फबारी के कारण बंद पड़ी मसूरी-चंबा, सुवाखोली व उत्तरकाशी मोटर मार्गों पर बर्फ हटा दी गई है. जिसके बाद यातायात सुचारू हो गया है. वहीं देहरादून और आसपास के शहरों से बड़ी संख्या में पर्यटक बर्फ देखने के लिए बुरांशखंडा-धनौल्टी पहुंचे और इसके कारण पूरे दिन जाम लगा रहा. वहीं जिला प्रशासन ने चंबा-धनौल्टी के बीच सड़क पर जमा बर्फ को हटा दिया है. लेकिन सिंगल लेन बर्फ ही हटाई गई है.