Breaking News

मकर संक्रांति पर ऋषिकेश के गंगा घाटों पर डुबकी नहीं लगा सकेंगे श्रद्धालु

कोरोना को लेकर उत्तराखंड में भी सख्ती बढ़ा दी गई है. हरिद्वार में 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर गंगा स्नान पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है. हरिद्वार के डीएम विनय शंकर पांडेय ने श्रद्धालुओं के उस दिन स्नान पर ये रोक लगाई है. बाहरी राज्यों और अन्य जिलों से आने वाले श्रद्धालुओं को भी इजाजत नहीं दी गई है. लोगों को सामूहिक रूप में एकत्र होने से रोकने के लिए ही मकर संक्रांति के मौके पर स्नान को प्रतिबंधित किया गया है.

कोरोना और ओमिक्रॉन वैरिएंट के संक्रमण की वजह से देश तीसरी लहर का सामना कर रहा है. यही वजह है कि भारत सरकार के दिशा निर्देशों के मुताबिक सार्वजनिक समारोह ,इवेंट, मनोरंजन, शैक्षिक सांस्कृतिक गतिविधियों पर 16 जनवरी तक प्रतिबंध लगाया गया है. सरकारी आदेशों का पालन नहीं करने वाले लोगों पर महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई भी की जाएगी. बता दें कि उत्तराखंड में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. वहां आज 1292 कोरोना के नए मामले सामने आए हैं जबकि कुल एक्टिव केस की संख्या 5009 हो चुकी है. बीते 24 घंटे में वहां कोरोना महामारी की वजह से 5 लोगों की जान गई है.