हरियाणा ( Haryana) के रोहतक (Rohtak) जिले में कोरोना (Corona) की तीसरी लहर (Third Wave) का असर काफी तेजी से देखने को मिल रहा है. जहां प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या में हर दिन भारी इजाफा हो रहा है. वहीं रोहतक PGIMS में भी कोरोना की तीसरी लहर से स्वास्थ्यकर्मियों (Health Worker) में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) तेजी से फैल रहा है. बीते 4 दिनों से लगातार हेल्थ वर्कर्स कोरोना पॉजिटिव मिल रहे है. फिलहाल इन 4 दिनों में अब तक पीजीआई के 50 डॉक्टर्स कोरोना पॉजिटिव मिल चुके है.
दरअसल, स्वास्थ्यकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से PGI प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई है. वहीं, आज 26 हेल्थ वर्कर्स में से 18 डॉक्टर कोरोना संक्रमित मिले है, जबकि कल 31 स्वास्थ्यकर्मियों में 16 डॉक्टर्स कोरोना पॉजिटिव मिले थे. ऐसे में सभी कोरोना पॉजिटिव स्वास्थ्यकर्मियों को होम आईशोलेशन में भेज दिया गया है. इस दौरान रोहतक PGI प्रशासन ने कोरोना के प्रभाव को देखते हुए PGI में सोमवार से OPD को बंद करने का फैसला किया है और PGI के ट्रामा सेंटर को कोविड-19 हॉस्पिटल में बदल दिया गया. हेल्थ वर्कर्स को कोरोना की तीसरी लहर से बचाने के लिए सोमवार से बूस्टर डोज देने की शुरुआत की जा रही है.