Breaking News

कांग्रेस का दावा- 5 में से 4 राज्यों में अपने दम पर बनाएंगे सरकार, यूपी चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कही बड़ी बात

चुनाव आयोग ने कल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर दिया है. इसी बीच कांग्रेस ने दावा किया कि चार राज्यों में वह अपने दम पर सरकार बनाएगी और उत्तर प्रदेश में उसके बिना कोई सरकार नहीं बना सकेगा. कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Singh Surjewala) ने शनिवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अत्याचारों से जनता पीड़ित है और इन राज्यों में दलितों, पिछड़ों और महिलाओं के साथ अत्याचार हुए है. इन चुनावों में (BJP) उसका यह अत्याचार अब समाप्त हो जाएगा.

कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता और हर नेता सभी पांच राज्यों में मजबूती से ये चुनाव लड़ेगा और चार राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकारों को नाकाम कर देगा और पंजाब में एक बार फिर कांग्रेस का झंडा फहराएगा. उन्होंने कहा कि पंजाब में कांग्रेस पार्टी का चुनाव मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्दू और कैम्पेन कमेटी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ के चेहरे पर लड़ा जाएगा.

पूंजीपतियों के दम पर देश की खेती को बेचने की रची साजिश-कांग्रेस

सुरजेवाला ने कहा कि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, खाना पकाने का तेल, दाल और दैनिक वस्तुओं की कीमतों ने लोगों का जीवन मुश्किल बना दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने चंद पूंजीपतियों के दम पर देश की खेती को बेचने की साजिश रची है. कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी को बेरोजगारी और किसानों के मुद्दों की परवाह नहीं है.

‘उत्तराखंड देवभूमि’ में नया सूर्योदय लाएगी कांग्रेस’

बीजेपी पर आगे हमला करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, ‘बीजेपी ने बहुमत का अपमान कर सरकार बनाई थी. गोवा में लोग भ्रष्ट बीजेपी सरकार को हटाने के लिए जाति और धर्म के बंटवारे से ऊपर उठकर कांग्रेस पार्टी की तरफ देख रहे हैं. सुरजेवाला ने उत्तराखंड राज्य का जिक्र करते हुए कहा, बीजेपी की हालत ऐसी है कि उसे तीन बार मुख्यमंत्री बदलना पड़ा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ‘उत्तराखंड की देवभूमि’ में नया सूर्योदय लाएगी. कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी की हालत ऐसी है कि उसे तीन बार मुख्यमंत्री बदलना पड़ा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ‘उत्तराखंड की देवभूमि’ में नया सूर्योदय लाएगी.

राजनीतिक सच्चाई यह है कि हम उत्तर प्रदेश में लगभग तीन दशकों से सत्ता में नहीं आ पाए हैं और कांग्रेस संगठन को प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में जमीनी स्तर पर एक नई गति और ताकत मिली है. उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी के नेतृत्व में हम अपनी बेटियों, लड़कियों, युवाओं, किसानों की अनूठी परंपरा और प्रगति और समावेशी विकास का नया एजेंडा लेकर आए हैं. जिस तरह से हम लोगों के लिए लड़ रहे हैं, हम सबसे महत्वपूर्ण राजनीतिक दल में से एक के रूप में उभरेंगे.