दक्षिण कोरिया के अंतिम सैन्य तानाशाह की विधवा ने अपने पति के क्रूर शासन के कारण होने वाली परेशानियों को लेकर देशवासियों से माफी मांगी है। पूर्व सैन्य तानाशाह चुन डूृ-ह्वान की विधवा ली सून-जा ने शनिवार को सियोल के एक अस्पताल में उस वक्त माफी मांगी जब दर्जनों रिश्तेदार और चुन के पूर्व सहयोगी मौजूद थे। 90 वर्षीय चुन का निधन मंगलवार को हुआ था और पांच दिनी अंतिम संस्कार के कार्यक्रम के आखिरी दिन यहां एक रैली निकाली गई। सून-जा ने कहा, मेरे पति की इच्छा थी कि उनकी राख को उत्तर कोरिया के पास सीमावर्ती इलाकों में फैला दिया जाए।
बता दें कि पूर्व तानाशाह ने 1979 में तख्तापलट के बाद सत्ता संभाली थी और गलत कामों के लिए जेल जाने से पहले उन्होंने पद पर रहते हुए लोकतंत्र समर्थकों के विरोध को बेरहमी से कुचला था। अगले सप्ताह रूस की मदद से यूक्रेन में तख्तापलट का दावा यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की का दावा है कि उनके देश की खुफिया सेवा ने अगले सप्ताह देश में रूस के समर्थन से तख्तापलट की साजिश का खुलासा किया है। इस साजिश में कथित तौर पर यूक्रेन का एक प्रभावी कारोबारी भी शामिल है। कथित कारोबारी और रूसी सरकार दोनों ने आरोपों को खारिज किया है। अमेरिकी राज्य मैसाचुसेट्स के नैनटकेट में छुट्टी मना रहे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने तख्तापलट की बात पर चिंता जताई और यूक्रेन की संप्रभुता और स्वशासन के लिए अमेरिकी समर्थन को दोहराया है। बाइडन ने कहा वे इस संबंध में पुतिन और जेलेंस्की से बात कर सकते हैं।