देश में आम लोगों की हवाई यात्रा को और आसान बनाने के लिए दिग्गज एयरलाइन SpiceJet ने एक अनूठी पहल की है. कंपनी ने अब अपने टिकट बिना ब्याज वाले यानी नो कॉस्ट ईएमआई पर देने का ऐलान किया है. इसके तहत स्पाइसजेट से यात्रा करने वाले यात्री अब यात्रा टिकटों का भुगतान किस्तों (installments) में कर सकेंगे. ईएमआई योजना के तहत ग्राहकों के पास तीन, छह और 12 किस्तों में किराया चुकाने का ऑप्शन होगा. एक न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘ शुरुआती पेशकश के तहत ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त लागत (बिना ब्याज) के तीन महीने की ईएमआई के विकल्प का लाभ उठा सकेंगे.’
कंपनी ने बताया कि ईएमआई योजना का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को पैन नंबर, आधार नंबर या वीआईडी जैसे बुनियादी ब्यौरे देने होंगे और इसे पासवर्ड से सत्यापित करना होगा. ग्राहकों को अपनी यूपीआई आईडी से पहली ईएमआई का भुगतान करना होगा और बाद की ईएमआई उसी यूपीआई आईडी से काट ली जाएगी. इसके लिए ग्राहकों को अपने क्रेडिट कार्ड अथवा डेबिट कार्ड की डिटेल नहीं देनी होगी. कोरोना का असर कम होने के बाद सरकार ने जो सहूलियतें दी हैं उससे अब देश में एविएशन सेक्टर में जबरदस्त हलचल दिख रही है. एयरलाइंस नई-नई उड़ानें शुरू कर रही हैं. SpiceJet ने पिछले महीने ऐलान किया था कि वह 31 अक्टूबर के बाद एक साथ 28 नई डोमेस्टिक फ्लाइट शुरू करेगी. कंपनी ने एक बयान में कहा था कि वह विंटर शेड्यूल के तहत जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर और उदयपुर जैसे टूरिस्ट हॉटस्पॉट के अलावा प्रमुख मेट्रो शहरों के लिए भी नई उड़ानें शुरू करेगी.