दीपावली का त्योहार बड़े ही धूम-धाम के साथ हर साल मनाया जाता है. हिंदू धर्म में दिवाली बहुत ही प्रमुख और उत्साह के साथ मनाया जाने वाला त्योहार है. कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को इस खास पर्व मनाया जाता है. रोशनी से भरे इस दिन माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए उनकी पूजा अर्चना करते हैं. ऐसे में दिवाली पर कई तरह के ऐसे उपाए भी किए जाते हैं जिनसे जीवन में खुशहाली का आगमन होता है.
आपको बता दें कि वैदिक मान्यताओं के आधार पर रोटी से जुड़े कई तरह के लोकप्रिय उपाय बताए गए हैं. वहीं दीपावली के दिन रोटी को लेकर उपाय बताया गया है ,जिससे मां लक्ष्मी को प्रसन्न किया जा सकता है. सनातन धर्म में गाय को रोटी खिलाना सबसे शुभ माना गया है. इतना ही नहीं कुंडली से जुड़े तमाम ग्रहों के दोषों को दूर करने के लिए रोटी से जुड़े उपाय बताए गए हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि दिवाली पर रोटी के ये सरल प्रभावी टोटके जो आपको धन संपदा प्रदान करेगा-
काली चीटियों को खिलाएं रोटी
जीवन में मान-सम्मान पाने के लिए दिवाली पर आप काली चीटियों को रोटी खिलाएं. अगर दिवाली पर आप चीटिंयों को रोटी खिलाती हैं तो इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और जीवन में उनकी कृपा प्राप्त होती है.
आर्थिक कष्ट को करें दूर
दिवाली के दिन सुबह-सुबह जो रोटी बनाई जाए उसकी पहली रोटी के चार बराबर भाग कर लें. इसके बाद इस रोटी का एक भाग गाय को दें, दूसरा भाग काले कुत्ते को, तीसरा भाग कौआ को और चौथा भाग घर के पास किसी चौराहे पर रखें. अगर आप ऐसा करते हैं तो आपके सारे आर्थिक कृष्ट दूर हो जाएंगे
रोटी के इस उपाय से खुलेगी किस्मत
बहुत मेहनत के बाद भी जीवन में आपको सफलता नहीं मिल रही है तो इस दिन आप अपने हाथों से चीटियों को रोटी चुंगवाएं. ऐसा करने से मां लक्ष्मी खुश होंगी. इतना ही नहीं दिवाली के दिन तीन तरह की कच्ची दाल रोटी में रखकर गाय को खिलानी चाहिए.
बाधाओं को दूर करेगा रोटी का यह सफल उपाय
जीवन की परेशानियों को दूर करने के लिए दिवाली के दिन रोटी और चीनी को मिलाकर छोटे-छोटे टुकड़े चीटियों के खाने के लिए उनके बिल के आस-पास डालें इस उपाय से आपकी बाधाएं धीरे-धीरे दूर होने लगेंगी. इसके साथ ही सुबह नहाकर गाए को रोली खिलाने से भी लाभ होगा.