दुनियाभर में बहुत सी ऐसी रहस्मयी और अजीबोगरीब चीजें और जगहें हैं. जिनके पीछे का कारण आज तक वैज्ञानिक भी नहीं ढूंढ पाएं है. आज भी वो चीजें लोगों के लिए रहस्य ही बनी हुई हैं. दुनिया में कई डरावनी (Haunted Places) जगहें ऐसी है जहां पर लोग जाने या ठहरने से घबराते हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही जंगल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका नाम ‘होया बस्यू'(Hoia Baciu) फॉरेस्ट है. इस जंगल के बारे में कहा जाता है कि जो भी यहां आता है वह कभी वापस नहीं लौटता. यह डरावना जंगल रोमानिया में स्थित है.
दरअसल ट्रांसल्वेनिया(transalvania) में ऐसी कई अजीबोगरीब घटनाएं घटित हुई हैं कि लोग यहां जाने से डर जाते हैं.
‘होया बस्यू’ दुनिया के सबसे डरावने जंगलों में से एक माना जाता है, जो ट्रांसल्वेनिया प्रांत के क्लुज काउंटी में स्थित है. जंगल में घटित होती रहस्यमय घटनाओं को देखकर इसे ‘ट्रांसल्वेनिया का बरमूडा ट्राएंगल’ की संज्ञा दी गई है.
द इंडिपेंडेंट में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, होया बसु को दुनिया के सबसे डरावने जंगलों में से एक माना जाता है.
इसे बरमूडा ट्राएंगल और ट्रांसिल्वेनिया का त्रिकोण जैसे नाम भी दिए गए हैं. इस जंगल में पेड़ क्षैतिज और टेढ़े दिखाई देते हैं, जो धूप में भी बहुत डरावने नजर आते है.
इसके अलावा इस जगह को लोग यूएफओ (UFO) और भूत-प्रेतों से भी जोड़कर देखते हैं. इस जंगल को लेकर लोगों के दिलचस्पी तब बढ़ी, जब एक चारवाहा इस क्षेत्र में लापता हो गया था. इस जंगल के नजदीक रहने वाले लोगों के मुताबिक वो सैकड़ों साल से अपने पूर्वजों से ऐसी बातें सुनते आए हैं. दरअसल सालों पुरानी मिसाल के मुताबिक, वह आदमी जंगल
में दाखिल होते ही गायब हो गया था. हैरानी की बात तो ये थी कि उस समय उसके साथ 200 भेड़ भी थीं. यही कारण है कि आज भी लाख कौतूहल के बावजूद लोग यहां जाने से डरते हैं.