लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में लखीमपुर पुलिस ने एक अन्य आरोपी शेखर को गिरफ्तार कर लिया है. तिकुनिया हिंसा में शेखर घायल होने वाला तीसरा शख्स था. इससे पहले 2 अन्य घायल, लवकुश और आशीष पांडे को पहले ही जेल भेजा जा चुका है. शेखर थार जीप के पीछे चल रही फॉर्च्यूनर कार में मौजूद था. लखीमपुर पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद शेखर को चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट (सीजेएम) कोर्ट में पेश किया. अब तक इस मामले में 4 गिरफ्तारी हो चुकी हैं.
इससे पहले 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी में किसानों को कुचले जाने और फिर भड़की हिंसा के मामले में पुलिस ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. आशीष मिश्रा को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही पुलिस अखिलेश दास और सुमित जायसवाल की तलाश में लगातार छापेमारी कर रही है. इस बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास के बेटे अंकित दास ने चीफ ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट कोर्ट में सरेंडर के लिए अर्जी दाखिल लगाई है. आशीष मिश्रा के वकील अवधेश सिंह ने ही अंकित दास की तरफ से भी सरेंडर के लिए अर्जी दाखिल की. अंकित के साथ ही उनके ड्राइवर लतीफ की ओर से दायर सरेंडर की अर्जी पर कोर्ट ने इस मामले में लखीमपुर पुलिस से रिपोर्ट तलब किया है. लखीमपुर जिले के तिकुनिया में 3 अक्टूबर को हुई हिंसा में चार किसानों और एक पत्रकार समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना में घायल शेखर को एसआईटी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी और अब उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. शेखर ने ही सबसे पहले ये जानकारी दी थी कि फॉर्च्यूनर में अंकित दास भी थे. पुलिस ने पिछले दिनों अखिलेश दास के दोस्त के घर से फॉर्च्यूनर बरामद कर ली थी.