दिन पर दिन महंगाई आती जा रही हैं. इसकी मार झेल रहे आम आदमी को एक और झटका लगा है. एक बार फिर से घरेलू एलपीजी सिलेंडर महंगा हो गया है. नॉन-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में बुधवार मतलब कि 6 अक्टूबर को एक बार फिर बढ़ोतरी देखी गई है. ऐसा बताया गया है कि नॉन सब्सिडी वाले 14.2 किलो के सिलेंडर पर 15 रुपये बढ़ाए दिये गये हैं, जिससे दिल्ली में उसकी कीमत 899 रुपये हो गई है. वहीं 5 किलो वाला सिलेंडर अब 502 रुपये में मिलने वाला है.
नॉन-सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली- मुंबई में 884.50 रुपये से अब 899.50 रुपये हो चुकी हैं. तो पटना में अब एलपीजी सिलेंडर के लिए 1000 में से केवल 2 रुपये ही कम देने पड़ेंगे.
केवल इसी साल की बात की जाए तो 1 जनवरी को गैस सिलेंडर 694 रुपये का बिक रहा था. 1 सितंबर को कीमत 884 रुपये हो चुकी हैं. फिर 17 अगस्त से लेकर 1 सितंबर के बीच 15 दिन में 50 रुपये की महंगा हो गया है. स्पष्ट है कि बीते 8 महीने में 190 रुपये की महंगाई जनता के घर की GDP बिगाड़ने वाले सिलेंडर में दिख रही हैं.
बढ़ गये थे कमर्शियल सिलेंडर के रेट
इससे पूर्व एक अक्टूबर को सिर्फ 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडरों के दाम बढ़े थे. इसमें पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के रेट में 43.5 रुपये की मंहगाई देखेने को मिली थी. इससे रेस्टोरेंट, ढाबे आदि पर खाना महंगा होने की संभावना भी बढ़ गयी है.
अभी तो दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 1736.5 रुपये हो गया है. पहले यह 1693 रुपये का था. कोलकाता में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के रेट 1805.5 रुपये हो गई है. इसके पहले यह 1770.5 रुपये थी. ज्ञात हो कि पेट्रोलियम कंपनियां हर 15 दिन पर एलपीजी सिलेंडर के दाम के बारे में बात की जाती है.