Breaking News

योगी ने गिनाई उपलब्धियां, पहले ट्रांसफर- पोस्टिंग की लगती थी बोली, अब माफिया पर होती है ऐसी कार्रवाई

उत्तर प्रदेश की सरकार के साढ़े चार साल पूरे होने पर रविवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि 2017 के पहले ट्रांसफर और पोस्टिंग एक व्यवसाय था। बोली लगायी जाती थी लेकिन पिछले साढ़े 4 साल में कोई ये आरोप नहीं लगा सकता कि पोस्टिंग के लिए पैसा लिया गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की स्थिरता ने टीम वर्क का एहसास कराया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र से हमें लगातार सहयोग मिला जिससे हमने सभी योजनाओं को अच्छी तरह से लागू किया। पहले की सरकारों के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश की क्या दशा थी, ये सभी जानते हंैं। योजनायें जनता तक नहीं पहुंच पाती थीं। हमारी सरकार ने सभी वर्गों तक पूरी इमानदारी के साथ सरकारी योजनाओं को पहुंचाया। आपदा के वक्त सरकार ने हर स्तर पर लोगों को सहायता पहुंचाई।

प्रदेश को किया दंगा मुक्त

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में पहले हर तीसरे-चैथे दिन दंगा हुआ करता था। भाजपा सरकार ने प्रदेश को दंगामुक्त बनाया। उन्होंने कहा कि हमने माफिया और अपराधियों पर कानून की दायरे में कार्रवाई की। प्रदेश में 1800 करोड़ की सरकारी संपति जब्त की और अवैध निर्माण पर कार्रावाई की।

 

प्रदेेश में 3 लाख करोड़ का निवेश

सीएम योगी ने कहा कि यूपी में कानून व्यवस्था ऐसी थी कि निवेश नहीं था। इज ऑफ डुइंग के मामले में प्रदेश का 14वां स्थान था। हमारी सरकार ने कानून-व्यवस्था में सुधार करते हुए यूपी में पहले इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया गया। अब देश और दुनिया का उद्योगपति प्रदेश में निवेश का इच्छुक है। उत्तर प्रदेश में 3 लाख करोड़ का निवेश हुआ है। .मुख्यमंत्री ने कहा कि ये वही यूपी है जहां माफिया सत्ता का संरक्षण प्राप्त कर लेते थे। आपने 2012 से 2017 तक देखा होगा हर दिन एक दंगा होता था। लेकिन हमने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती के साथ कार्यवाई की। 1800 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति माफियाओं से जब्त की गयी।