राजस्थान के नागौर (Nagaur) जिले में आज मंगलवार को फिर बड़ा अमंगल हो गया. जिले के श्रीबालाजी कस्बे के पास एक ट्रक और क्रूजर में जबर्दस्त भिड़ंत (Big Road Accident) हो गई. हादसा इतना भयावह था कि इसमें 11 लोगों की मौत (Death) हो गई और 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. हादसे के बाद घटनास्थल पर कोहराम मच गया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों और मृतकों को संभाला. हादसा कैसे हुआ इसका अभी पता नहीं चल पाया है. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से नोखा अस्पताल पहुंचाया गया है . पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये हैं.
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब पौने आठ बजे नागौर जिले के श्रीबालाजी कस्बे के बाईपास पर हुआ. उस समय एक क्रूजर में सवार होकर 17 लोग कहीं जा रहे थे. इसी दौरान श्रीबालाजी कस्बे के बाईपास के पास एक ट्रक से क्रूजर की जोरदार भिड़ंत हो गई. भिड़ंत इतनी जबर्दस्त थी कि क्रूजर मलबे में तब्दील हो गई. इससे क्रूजर में सवार लोग उसमें फंसकर रह गये. दुर्घटना में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को नोखा अस्पताल भिजवाया. वहां तीन और घायलों ने दम तोड़ दिया. बाद में शेष घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद बीकानेर रेफर कर दिया गया. हादसे बाद घटनास्थल पर सड़क खून से लाल हो गई. अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस उनकी शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है. पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है. हादसे में 11 लोगों की मौत के समाचार से पूरा जिला स्तब्ध है. वहीं हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस भी वहां के हालात और चीख पुकार सुनकर सहम सी गई.