सीएम भूपेश बघेल विधायक और बड़े नेताओं लाव लश्कर के साथ रायपुर पहुंच चुके है. वे सभी दिल्ली से दोपहर 2 बजे विशेष चार्टर विमान से रवाना हुए थे. रायपुर पहुंचते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओ सहित सारिक रहीश खान ने अपने समर्थको के साथ भव्य स्वागत किया। ज्ञात रहे कि कल AICC की बैठक के बाद भूपेश बघेल के कुंबा की साइज अब बढ़ते जा रही है. और उत्साह से भरपूर भूपेश बघेल के साथ हर कोई नेता कंधे-से कंधा मिलाकर साथ देने की मुखर होकर बोल रहे है. दिल्ली से आने वाले सीएम भूपेश बघेल के साथ विधायकों के अलावा गिरीश देवांगन , विधायक देवेंद्र यादव, शैलेश नितिन त्रिवेदी, गिरीश दुबे, अजय साहू, सन्नी अग्रवाल और राज्य के प्रमुख नेता सहित निगम मंडल के अध्यक्ष गण यात्रा कर रायपुर पहुंचे है.
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को दिल्ली में राहुल गांधी के साथ बैठक की थी. इसके बाद उन्होंने कहा था कि मैंने हमारे नेता को सब कुछ बता दिया है. राजनीतिक के साथ-साथ राज्य प्रशासनिक चर्चा भी हुई. अंत में मैंने राहुल गांधी से छत्तीसगढ़ आने का अनुरोध किया. उन्होंने सहर्ष निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. वह अगले सप्ताह यहां आएंगे और पौने तीन साल के कार्यों को लेकर दौरा करेंगे.
भूपेश तो भूपेश हैं…
लहरों से लड़ा करता हूं मैं दरिया में उतर कर,
किनारों पे खड़ा होकर मैं साजिश नहीं करता,
मै तो दरिया हूँ,
अपना हुनर जनता हूँ,
जहाँ से गुजरूंगा रास्ता बन जाएगा।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार भूपेश बघेल के दम पर साढ़े 5 साल की मेहनत के उपरांत बनी है। कांग्रेस के एक समर्पित सिपाही और कर्मठ कार्यकर्ताओं जैसा यह एक नेता जो छत्तीसगढ़ का माटी पुत्र है उसने कसम खाकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार को छत्तीसगढ़ से उखाड़ फेंका और छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों का मान सम्मान बढ़ाते हुए कांग्रेस पार्टी का आज सबसे मजबूत ओबीसी नेता के रूप में उभरा है।
भूपेश बघेल को मेहनत के समय में कुछ ही कांग्रेस नेताओं का सहयोग मिला, संघर्ष में जो कर्मठ कार्यकर्ता और नेता ने साथ दिया वह गिनती के थे। वह आज तक पद प्रतिष्ठा की लड़ाई में शामिल नहीं हुए। ऐसे गुमनाम हजारों कार्यकर्ता हजारों नेता भूपेश बघेल के साथ कंधे से कंधा मिलाकर पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार लाने के लिए कड़ी और दिन रात मेहनत की।
भूपेश बघेल की मेहनत को ध्यान में रखते हुए अभी तक वे सभी शांत बैठे, वह भी इसलिए कि उन्हें मालूम है कि हमारा पिछड़ा वर्ग का नेता जो छत्तीसगढ़ का माटी पुत्र है हमारा ख्याल रखेगा, हमारी इज्जत आबरू और मान सम्मान का पूरा ध्यान रखकर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की परंपरा के अनुसार कांग्रेस सरकार का अच्छे से संचालन करेगा। कांग्रेस सरकार बनाने का पूरा का पूरा श्रेय एकमात्र नेता भूपेश बघेल और आम कार्यकर्ताओं को जाता है। भूपेश बघेल के अलावा कोई भी छत्तीसगढ़ का माटी पुत्र इस तरीके का बीड़ा उठाकर कांग्रेस की सरकार नहीं बना सकता था। सीएम पद पर उनका हक स्वाभाविक है।