राहुल गांधी के साथ मीटिंग के बाद सीएम भूपेश बघेल ने पत्रकारों से कहा – छत्तीसगढ़ के विकास और राजनीति के बारे में राहुल गांधी के साथ विस्तार से चर्चा हुई। मैंने सभी बातें उनके सामने रखी। मैंने राहुल गांधी से आग्रह किया कि वे छत्तीसगढ़ आए और वे अगले हफ़्ते छत्तीसगढ़ आएंगे। बता दें कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ सीएम भूपेश बघेल की बैठक खत्म हो गई है। इस बैठक में पीएल पुनिया और केसी वेणूगोपाल भी मौजूद रहे। सीएम भूपेश बघेल समर्थक विधायकों ने सीएम बदले जाने का विरोध किया है। बघेल गुट के विधायक सूबे की सरकार में नेतृत्व परिवर्तन के खिलाफ हैं। बघेल गुट का कहना है कि विधानसभा चुनाव से पहले ओबीसी से आने वाले सीएम को कुर्सी से हटाना पार्टी को भारी पड़ सकता है।
सूत्रों का ये भी कहना है कि बघेल गुट ने बहुमत का दावा किया है। बघेल गुट के विधायकों ने कहा है कि भूपेश बघेल के साथ बहुमत है। बघेल गुट ने राजस्थान और पंजाब का उदाहरण देते हुए कहा है कि अगर सरकार में नेतृत्व परिवर्तन होता है तब छत्तीसगढ़ कांग्रेस में भी इन राज्यों की तरह खलबली मच सकती है, बिखराव हो सकता है।