प्यार का नाम जितना खुबसूरत है उससे भी ज्यादा खुबसूरत है प्यार का एहसास, ना तो प्यार करने की कोई उम्र है और न ही कोई सीमा ! प्यार तो कभी भी, कहीं भी और किसी से भी हो जाता है ! जब कोई इंसान प्यार में होता है तो वो अपने जीवन साथी को पाने के लिए कुछ भी कर गुजरता है ताकि अपनी आने वाली ज़िन्दगी को अपने प्यार के साथ ख़ुशी ख़ुशी बिता सके ! एक ऐसा ही मामला हमारे सामने आया है जिसने सबको हैरान कर दिया है और लोग इस जोड़ी की खूब तारीफ़ कर रहे है चलिए जानते है पूरा मामला …
ये कहानी है एक लड़का लड़की के प्रेम की जहाँ एक लड़की को मिस कॉल लगने के कारण लड़के से प्यार हो जाता है और फिर लड़की उस लड़के से शादी करने के लिए तैयार हो जाती है इतना ही नही जब लड़की को पता चलता है की लड़का अपने पैरो पर खड़ा भी नही हो सकता तब भी लड़की पीछे नही हटती और आगे बढ़ कर लड़के का हाथ थाम लेती है !
बिहार के सुपौल में, जहां झारखंड की एक लड़की क बिहार के एक दिव्यांग को दिल दे बैठी और शादी कर ली,दरअसल, यह मामला बिहार के सुपौल से है जहां एक रॉन्ग कॉल से एक दिलचस्प प्रेम कहानी की शुरुआत हुई,बता दें कि झारखंड के रांची की एक युवती को रॉन्ग कॉल पर सुपौल के एक दिव्यांग युवक से प्यार हो गया। जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली,
बता दें कि रांची की रहने वाली गौरी नाम की एक युवती ने एक दिन गलती से एक नंबर पर मिस कॉल किया. वो नंबर सुपौल के बसबिट्टी गांव के रहने वाले मुकेश को जा लगा। जिसके बाद दोनों में बातचीत होना शुरू हो गई, यह बातचीत धीरे-धीरे प्यार में बदल गई, दोनों इसी तरह एक साल तक बात करते रहे। लेकिन जब युवती ने युवक से शादी की बात की तो युवक ने शादी करने से साफ मना कर दिया और अपनी सारी सच्चाई युवती को बता दी,सबूत के तौर पर दिव्यांग ने युवती को अपनी एक फोटो भेजी। लेकिन इसके बावजूद भी युवती ने इनकार नहीं किया और शादी करने के लिए सुपौल पहुंच गई, वहीं लड़की का पीछा करते हुए उसके पिता और भाई भी वहां पहुंच गए.