सैमसंग (Samsung) कंपनी ने हाल ही में लॉन्च हुए Galaxy Z Fold3 5G और Galaxy Z Flip3 5G स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग आज से भारत में शुरू हो गई। इन दोनों फोल्डेबल स्मार्टफोन को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और रिटेल स्टोर से प्री-बुक किया जा सकता है। दोनों स्मार्टफोन में ग्राहकों को शानदार कैमरे से लेकर दमदार बैटरी तक मिलेगा। तो आइए आपको बताते हैं इस स्मार्टफोन से जुड़ी सभी डिटेल्स के बारे में विस्तार से।
Galaxy Z Fold3 और Galaxy Z Flip3 5G की कीमत
Galaxy Z Fold3 5G के 12+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,49,999 रुपये और 12+512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,57,999 रुपये रखी गई है। जबकि Galaxy Z Flip 3 5G के 8+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 84,999 रुपये और 8+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 88,999 रुपये है। दोनों फोल्डेबल स्मार्टफोन को प्री-बुक के दौरान HDFC बैंक की तरफ 7000 रुपये का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। इसके साथ ही एक साल तक के लिए Samsung Care+ Accidental & Liquid Damage प्रोटेक्शन प्लान भी मिलेगा। स्मार्टफोन की सेल 10 सितंबर से शुरू होगी।
Galaxy Z Flip3 5G के फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 में दो स्क्रीन है, फ्रंट की स्क्रीन का साइज 1.9 इंच है। जबकि दूसरी स्क्रीन का साइज 6.7 इंच है। यह एक एमोलेड फोल्डेबल डिस्प्ले है। इसमें प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन क्वालकॉम के Snapdragon 888 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 12MP का प्राइमरी सेंसर और दूसरा 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है। जबकि फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10MP का कैमरा दिया गया है। ये स्मार्टफोन एंड्राइड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। पावरबैकअप के लिए गैलेक्सी जेड फ्लिप 3 में 3,300mAh की बैटरी दी है।
Samsung Galaxy Z Fold 3 के फीचर्स
इस स्मार्टफोन की कवर स्क्रीन 6.2 इंच और एडॉप्टिव रिफ्रेश रेट 120hz है। मेन स्क्रीन 7.6 इंच की है। स्मार्टफोन में गोरिल्ला ग्लास Victus का इस्तेमाल किया गया है। फोटोग्राफी के लिए सैमसंग गैलेक्सी जेड फोल्ड 3 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर और टेलीफोटो लेंस के साथ 12-मेगापिक्सल का सेंसर है। स्मार्टफोन के फ्रंट में एक कवर कैमरा सेटअप शामिल किया गया है, जो 10MP का है। साथ ही एक 4MP का अंडर डिस्प्ले कैमरा दिया गया है।