Breaking News

अब बारिश में भीगते हुए भी कर सकेंगे वीडियो कॉल! 6 दिन तक चलेगी बैटरी

बारिश के मौसम में अक्सर हम अपने स्मार्टफोन को पानी से बचाने की कोशिश करते हैं। कई बार तो कुछ लोग जरूरी कॉल या फिर मैसेज का भी जवाब नहीं दे पाते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे फोन के बारे में बतायेंगे, जिसे बारिश में भीगते हुए भी चलाया जा सकता है। इस जबरदस्त फोन का नाम Oukitel WP15 5G Rugged है। इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया गया है। Oukitel WP15 में 1300 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है।

Oukitel WP15 5G Rugged के फीचर्स 

इस 5जी रग्ड स्मार्टफोन में 15600 MAh की बैटरी  उपलब्ध करवाई गई है,जो सिंगल चार्ज पर करीब 6 दिन तक का बैटरी बैकअप देगी। बड़ी बैटरी के अलावा, WP15 को IP68 और IP69K को डस्ट और वाटरप्रूफ दोनों के लिए रेट किया गया है। इसके साथ ही स्मार्टफोन को MIL-STD-810G को सर्टिफिकेट मिला है। कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन 1.5 मीटर गहरे पानी में लगभग 30 मिनट तक रह सकता है।

Oukitel WP15 में 1600 X 720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.52 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है। यह मीडियाटेक डाइमेंशन 700 द्वारा संचालित है।  इसके अलावा इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया गया है,जिसे टीएफ कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉइड 11 ओएस पर चलता है और 18W फास्ट-चार्जिंग और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ 15,600mAh की बैटरी के साथ आता है।

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में WP15 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का सेकेंडरी लेंस और 0.3MP का  तीसरा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फ्रंट में 8MP का स्नैपर है। फोन IP68, IP69K रेटिंग, MIL-STF-810G, कस्टमाइजेबल बटन, वाई-फाई एक्सटेंडर, ऐप फ्रीजर, NFC और अंडरवाटर कैमरा मोड से लैस है।