अफगानिस्तान के काबुल में सैकड़ों भारतीय फंसे हुए हैं, जो घर वापस आना चाहते हैं. काबुल की एक फैक्ट्री में फंसे करीब 18 कर्मचारियों ने अपना दर्द बयां किया. कर्मचारियों का कहना है कि उनकी कंपनी ने पासपोर्ट रख लिया है और उन्हें वापस जाने नहीं दे रही है. कर्मचारियों का कहना है कि अभी किसी तरह सिर्फ हम अपनी कंपनी में सेफ हैं, लेकिन हम सरकार से कहना चाहते हैं कि वो हमें निकालें. इन कर्मचारियों में उत्तर प्रदेश के चन्दौली के रहने वाले व्यक्ति ने कहा कि भारत सरकार से हमारा निवेदन है कि उन्हें किसी भी तरह यहां से निकाल लिया जाए, ताकि वह अपने घर पहुंच सकें.
आज तक की खबर के मुताबिक काबुल में फंसे हुए इन कर्मचारियों ने बताया कि कंपनी ने उनका पासपोर्ट रख लिया है और वो वापस नहीं देना चाहती है. इनमें से करीब 13 लोग उत्तर प्रदेश के हैं, कुछ दिल्ली-गाजियाबाद इलाके के भी हैं. ये जो कर्मचारी फंसे हुए हैं, उनमें से कुछ लोग एक महीने पहले ही आए हैं जबकि कई कुछ महीने पहले आए थे. कर्मचारी का कहना है कि कंपनी पासपोर्ट नहीं दे रही है और बाहर नहीं जाने दे रही है. कंपनी ने कहा है कि उनकी मर्ज़ी के बिना कोई नहीं जा पाएगा. जो भारतीय कर्मचारी फंसे हैं, वो काबुल की एक स्टील कंपनी में काम करते हैं.