अफगानिस्तान पर तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद वहां फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए भारत सरकार लगातार कोशिश कर रही है. इस बीच अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन (Antony Blinken) ने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर (S Jaishankar) से बात की और अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम को लेकर चर्चा की. इस दौरान एस जयशंकर ने काबुल एयरपोर्ट को फिर से चालू करने पर भी बात की.
एस जयशंकर और एंटनी ब्लिंकेन के बीच क्या हुई बात?
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने अमेरिका के विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकेन (Antony Blinken) के बीच अफगानिस्तान के मुद्दे पर चर्चा की. इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘एंटनी ब्लिंकेन के साथ अफगानिस्तान की हालिया घटनाओं पर चर्चा की. काबुल में हवाई अड्डे के संचालन को बहाल करने की तात्कालिकता को रेखांकित किया. मैं इस संबंध में चल रहे अमेरिकी प्रयासों की गहराई से सराहना करता हूं.’
जल्द होगी भारतीय नागरिकों की वापसी: एस जयशंकर
भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (S Jaishankar) ने बताया कि वह लगातार अफगानिस्तान में स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने कहा, ‘काबुल (अफगानिस्तान) में स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. भारत लौटने के इच्छुक लोगों की चिंता को समझना होगा. एयरपोर्ट संचालन सबसे बड़ी चुनौती है. इस संबंध में भागीदारों के साथ चर्चा की जा रही है.’