Breaking News

नरेंद्र मोदी का बड़ा ऐलान, 14 August को ‘विभाजन विभीषिका दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा

देश आजादी के जश्न की तैयारियों में लगा है, कल भारत 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. उससे पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने विभाजन की पीड़ा को याद करते हुए बड़ा ऐलान किया. पीएम मोदी ने लिखा देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता. नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा और अपनी जान तक गंवानी पड़ी. उन लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 14 अगस्त को ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के तौर पर मनाने का निर्णय लिया गया है.

पीएम मोदी ने ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’, के मौके पर लिखा यह दिन हमें सामाजिक विभाजन, असामंजस्यता के जहर को दूर करने और एकता, सामाजिक सद्भाव और मानव सशक्तिकरण की भावना को और मजबूत करने की आवश्यकता की याद दिलाता रहेगा.

स्वतंत्रता दिवस पर ये कार्यक्रम

इससे पहले सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि आजादी की 75वीं सालगिरह मनाने की सरकार की पहल ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के लिए उसने ‘नवोन्मेषी’ कार्यक्रमों की श्रृंखला तैयार की है. मंत्रालय ने कहा कि इन कार्यक्रमों का उद्देश्य ‘नए भारत’ की यात्रा में बलिदान के भाव और देशभक्ति के जज्बे को याद करने में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करना है.

आजादी का सफर आकाशवाणी के साथ

मंत्रालय ने बताया कि इस पहल के तहत आकाशवाणी के खास कार्यक्रम ‘ आजादी का सफर आकाशवाणी के साथ’ की शुरुआत राष्ट्रीय के साथ-साथ क्षेत्रीय चैनलों पर भी 16 अगस्त से करेगी. बयान के मुताबिक यह यह पांच मिनट का कार्यक्रम प्रख्यात स्वतंत्रता सेनानियों पर आधारित होगा और इस दौरान उस दिन की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक और राजनीतिक घटना की जानकारी दी जाएगी. इसका प्रसारण आकाशवाणी पर सुबह आठ बजकर 20 मिनट पर हिंदी में और सुबह आठ बजकर 50 मिनट पर अंग्रेजी में होगा.