Breaking News

शनिवार के दिन इन कामों को करने से शनिदेव हो जाते हैं नाराज

सभी काम को करने का धर्म, ज्‍योतिष (Jyotish), वास्‍तु (Vastu) में सही तरीका और सही वक्त बताया गया है। इनके पीछे कुछ न कुछ कारण भी बताया गया है। जब कोई इन बातों का ध्यान नहीं रखता और इनका पालन न करे तो उसे नुकसान हो जाता है। शनि देव (Shani Dev) को शनिवार (Saturday) के देवता माना जाता है। शनि को न्याय का देवता भी कहा जाता और वे बहुत क्रूर हैं। इस दिन को लेकर खास सावधानी बरतनी चाहिए। शनिवार के दिन ऐसे काम नहीं करने चाहिए, जिनको करना मना है।

न करें ये काम

1. इस दिन इस बात का ध्यान रखें कि कभी भी गरीब, सफाई कर्मचारियों, दृष्टिहीन लोगों, अपंग और किसी मजबूर महिला का अपमान न करें। ऐसा करने से शनि देव नाराज होते हैं।

2. ध्यान रखें शनिवार के दिन कभी भी शराब न पिएं। ऐसा करने से आप अपनी लाइफ में संकटों को बुलावा देना है।

3. इस बात का ध्यान रखें कि आप शनिवार को पूर्व, उत्तर और ईशान दिशा में कभी यात्रा न करें, अगर करना भी पड़े तो अदरक खाकर निकलें और निकलने से पहले 5 कदम उलटे पैर जरूर चल लें।

4. इस बात का भी ध्यान रखें शनिवार के दिन घर में तेल, लकड़ी, काला तिल, कोयला, नमक, लोहा का कोई सामन न लाएं। इन सामानों का लाना मतलब मुसीबतों को अपने घर लाना है। शनिवार के दिन बाल और नाखून भी न काटें।

5. इस बात का खास तौर पर ध्यान रखें कि शनिवार के दिन कभी भी विवाहित बेटी को ससुराल विदा न करें।

6. वैसे तो झूठ बोलना अच्छी बात नहीं मगर शनिवार के दिन बोला गया झूठ शनि देव को कुपित कर सकता है।