Pegasus जासूसी मामले पर विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जासूसी मामले में न्यायिक जांच की मांग करते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा मांगा है. राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि पेगासस एक ऐसा हथियार है जिसे इजरायल की ओर से आतंकवादी के खिलाफ इस्तेमाल करने के लिए वर्गीकृत किया गया है. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने इसे हमारे खिलाफ इस्तेमाल किया. उन्होंने न्यायिक जांच की मांग करते हुए कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए और गृह मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए.
कांग्रेस नेता ने कहा कि यहां हर कुछ क्लासीफाइड (classified) है. हर फाइल क्लासीफाइड है. राफेल क्लासीफाइड है और यह भी क्लासीफाइड है.
केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मेरा फोन टेप हो रहा है. यह मुझे मालूम है. इंटेलिजेंस के कई अधिकारियों ने यह बोला कि सर आपका फोन टेप हो रहा है. उन्होंने कहा, ‘मेरे दोस्तों को फोन करके बोला जाता है कि आप राहुल गांधी को यह बता दीजिए कि उन्होंने यह बात कही थी. मैं डरता नहीं हूं और मुझे इनसे फर्क नहीं पड़ता.’
पेगासस एक हथियार है। इजरायली सरकार इसे हथियार मानती है। ये हथियार आतंकवादियों और अपराधियों के खिलाफ इस्तेमाल किया जाता है। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने इस हथियार को हिंदुस्तान की संस्थाओं और लोकतंत्र के खिलाफ प्रयोग किया है। मेरा फोन टैप किया: कांग्रेस नेता राहुल गांधी pic.twitter.com/DZ4Lz7nwTY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 23, 2021