Breaking News

सोने के भाव में आई इतनी गिरावट, जानिए ताजा भाव

सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने कहा है कि गुरुवार को सोने के भाव में 264 रुपये प्रति 10 ग्राम की टूट देखने को मिली। इससे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का भाव (Gold Price) 46,452 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 46,716 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। वैश्विक स्तर पर सोने के भाव में गिरावट और रुपये के मूल्य में मजबूती से घरेलू सर्राफा बाजार में सोने के भाव (Gold Price) में गिरावट देखने को मिली।

चांदी की हाजिर कीमत

दूसरी ओर, चांदी की कीमत में चार रुपये प्रति किलोग्राम की मामूली वृद्धि देखने को मिली। इससे चांदी की कीमत 65,484 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इससे पिछले सत्र में यानी मंगलवार को चांदी की कीमत 65,480 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।

गुरुवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिका डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 18 पैसे मजबूत होकर 74.43 के स्तर पर पहुंच गया था।

वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी का भाव (Gold, Silver Price in Global Market)

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने का भाव गिरावट के साथ 1,797 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था। चांदी की कीमत 25.17 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज में सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ”यूएस बॉन्ड यील्ड्स और डॉलर इंडेक्स में तेजी से सोने में बिकवाली देखने को मिली। इससे सोने का भाव पिछले दो सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया।”

 

वायदा बाजार में सोने का भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शाम 04:53 बजे अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 176 रुपये यानी 0.37 फीसद की टूट के साथ 47,397 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का रेट 188 रुपये यानी 0.39 फीसद लुढ़ककर 47,688 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। वहीं, दिसंबर 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 149 रुपये यानी 0.31 फीसद की तेजी के साथ 48,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

 

चांदी की वायदा कीमत

MCX पर सितंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 352 रुपये यानी 0.52 फीसद की टूट के साथ 66,785 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में सितंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 67,137 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। दिसंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 350 रुपये यानी 0.51 फीसद की टूट के साथ 68,013 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 68,363 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।