देहरादून: उत्तराखंड ने कोरोना की दूसरी लहर पर काफी हद तक काबू पा लिया है. कोरोना का ग्राफ कम होने के बाद सरकार ने कोविड कर्फ्यू में काफी राहत दी है. वहीं उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) भी कोरोना के कारण स्थगित हुई परीक्षाओं को आयोजित कराने की तैयारी कर रहा है. आयोग 16 जुलाई को वन दरोगा की परीक्षा आयोजित करने जा रहा है.
वन दरोगा की परीक्षा ऑनलाइन कराई जाएगी. इस तरह आयोग की ओर से कराई जा रही यह इस साल की पहली ऑनलाइन परीक्षा होगी. गौरतलब है कि पिछले साल कोरोनाकाल में आयोग की ओर से पहली बार टैबलेट के माध्यम से ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन किया गया था. वहीं इस साल 16 जुलाई को वन दरोगा परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जा रही है, जिसमें 80 हजार अभ्यर्थी प्रतिभाग करेंगे.