रिर्पोट :- गौरव सिंघल,वरिष्ठ संवाददाता,दैनिक संवाद,सहारनपुर मंडल।
सहारनपुर। नगर निगम द्वारा हसनपुर चौक पर पाइनहॉल स्कूल के सामने स्थित पार्क का दस लाख रुपये की लागत से जीर्णोद्धार किया जायेगा। मेयर संजीव वालिया व भाजपा नेताओं ने नारियाल फोड़कर पार्क के जीर्णोद्धार की शुरुआत की। नगर निगम द्वारा तालाबों और पार्को के जीर्णोद्धार की कड़ी में आज मेयर संजीव वालिया ने हसनपुर चौक के निकट पाइन हॉल स्कूल के सामने स्थित पार्क के जीर्णोद्धार की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि नगर निगम ने महानगर के सभी पार्को के सौंदर्यकरण व जीर्णोद्धार के लिए अपनी कार्ययोजना में लिया है।
एक-एक कर पार्को का जीर्णोद्धार और सौंदर्यकरण कराया जा रहा है। कुछ पार्को में ओपन जिम और पाथ वे आदि भी बनवाये गए हैं। उन्होंने कहा कि निगम का उद्देश्य सहारनपुर को एक सुंदर और हरा-भरा ऐसा शहर बनाने का लक्ष्य है। जहां रहने पर शहर के लोग गर्व कर सके। उन्होंने बताया कि आज पार्क के जीर्णोद्धार की शुरुआत की गयी है उसकी दीवारें ऊँची करने के अलावा उसमें भराव,गेट निर्माण तथा दीवारों की रंगाई पुताई के अलावा शोभाहारी व औषधीय पौधे लगाये जायेंगे। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, जिला महामंत्री वीरेन्द्र पुंडीर, पार्षद भगत सिंह, पार्षद संजय गर्ग, पार्षद नरेश रावत, पार्षद अंकुर अग्रवाल, पार्षद प्रतिनिधि ललित कटारिया व अरुण गांगियान तथा हकीकत नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष सचदेवा व बूथ अध्यक्ष संजय चड्ढा आदि मौजूद रहे।