Breaking News

उत्तराखंड के पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत को बनाया जा सकता है कैबिनेट मंत्री

पांच दिन पहले ही तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड के सीएम की कुर्सी से इस्तीफा दिया था. सिर्फ 115 दिन तक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे तीरथ सिंह रावत के लिए नई राह खुल रही है. उन्हें आज होने जा रहे मोदी कैबिनेट के विस्तार में जगह मिल सकती है.

2012 में तीरथ चौबट्टाखाल से विधायक बने. 2013 में जब केदारनाथ आपदा के साथ पिथौरागढ़ में आपदा आई तो तीरथ आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति के अध्यक्ष थे. इसी साल वो उत्तराखंड बीजेपी के अध्यक्ष बनाए गए.तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड बनने के बाद वर्ष 2000 में पहले शिक्षा मंत्री बनाए गए थे. 2007 में वो बीजेपी के प्रदेश महामंत्री बनाए गए. तीरथ बीजेपी के प्रदेश चुनाव अधिकारी और प्रदेश सदस्यता प्रमुख भी रहे.

तीरथ रावत हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्व विद्यालय में छात्र संघ अध्यक्ष भी रहे हैं. वो छात्र संघ मोर्चा (उत्तर प्रदेश) में प्रदेश उपाध्यक्ष भी रहे. इसके बाद भारतीय जनता युवा मोर्चा (उत्तर प्रदेश) के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य रहे. तीरथ 1997 में उत्तर प्रदेश विधान परिषद् के सदस्य निर्वाचित हुए थे. तब उन्हें विधान परिषद् में विनिश्चय संकलन समिति का अध्यक्ष बनाया गया था.

10 मार्च 2021 को तीरथ सिंह रावत उत्तराखण्ड के 10वें मुख्यमंत्री बने थे. पद संभालते ही तीरथ रावत ने महिलाओं के फटी जींस पहनने को लेकर विवादित बयान दिया था. इस पर उनकी कड़ी आलोचना हुई थी. उनके विवादित बयानों का सिलसिला थमा नहीं. ‘अमेरिका ने भारत को 200 साल तक ग़ुलाम बनाया’ और ‘परिवार नियोजन’ पर उनके विवादित बयान जारी रहे.

त्रिवेंद्र रावत सरकार के खिलाफ लोगों के बीच पनपे असंतोष को शांत करने के लिए मार्च में जब राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन्हें इस्तीफा दिलवाकर नए मुख्यमंत्री का चुनाव किया तो बीजेपी के चुने गए 57 विधायकों में किसी को मौका नहीं मिला. उनके बदले सांसद तीरथ रावत को मुख्यमंत्री के तौर पर लाया गया.