देहरादून: उत्तर प्रदेश के समय से उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी का बड़ा चेहरा सांसद अजय भट्ट उत्तराखंड में ब्राह्मण मूल से आने वाले एक कद्दावर नेता हैं. अजय भट्ट उत्तराखंड बनने पर अंतरिम सरकार में मंत्री रहे थे और उनके पास स्वास्थ्य, आबकारी और आपदा प्रबंधन जैसे बड़े विभागों की जिम्मेदारी रही. अब उनके केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने की संभावना से राज्य के लिए ये बड़ी खुशखबरी है.
अजय भट्ट बीजेपी के वरिष्ठ नेता और वकील हैं. अभी वो नैनीताल-उधमसिंह नगर सीट से लोकसभा सदस्य हैं. अजय भट्ट को बीजेपी का शांत रहने वाला और सुलझा हुआ राजनेता माना जाता है. राजनीति में आने से पहले अजय भट्ट वकालत करते थे. अजय भट्ट की पत्नी भी वकील हैं. उनके चार बच्चों में से दो वकील हैं. अजय भट्ट की एक बेटी दिल्ली हाईकोर्ट में तो उनका इकलौता बेटा देहरादून में प्रैक्टिस करता है.