बॉलीवुड के 98 वर्षीय दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार कोे एक बार फिर से मुंबई के हिंदुजा अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों के मुताबिक उनको सांस लेने में तकलीफ हो रही है। वह इस समय ICU वार्ड में भर्ती हैं, फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।डॉक्टर्स उनके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं। अस्पताल में दिलीप कुमार के साथ उनकी पत्नी और ऐक्ट्रेस सायरा बानो भी मौजूद हैं। आपको बता दें कि जून महीने में यह दूसरी बार है, जब दिलीप कुमार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इससे पहले दिलीप कुमार को सांस लेने में तकलीफ होने के बाद छह जून को इसी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस समय उनके फेफड़ों के बाहर तरल पदार्थ एकत्र हो गया। 10 दिन पहले ही वे अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर गए थे।
गौर हो कि पिछले साल, दिलीप कुमार ने अपने दो छोटे भाइयों असलम खान (88) और एहसान खान (90) को कोरोना वायरस के कारण खो दिया था। जिसके बाद उन्होंने अपना जन्मदिन और शादी की सालगिरह भी नहीं मनाई थी। दिलीप कुमार ने सिनेमाई पर्दे पर ‘मुगल-ए-आजम’, ‘देवदास’, ‘नया दौर’ और ‘राम और श्याम’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। पांच दशक वह भारतीय सिनेमा के नंबर-1 सुपरस्टार रहे हैं। बड़े पर्दे पर आखिरी बार वह 1998 में फिल्म ‘किला’ में नजर आए थे।