Breaking News

दावाः पूरे विश्व में 3 दिन के लिए छा जाएगा अंधेरा, यहां जानिए कब होगी ऐसी घटना!

दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो अजीबोगरीब भविष्यवाणियों से लोगों को डरा देते हैं. भले ही उनके दावों का कोई सबूत नहीं होता मगर लोगों के मन में खौफ जन्म लेता है. हाल ही में एक टिकटॉक यूजर ने सिर्फ लोगों को परेशानी में डाल दिया है. दरअसल, कई ऐसे लोग हैं जो टाइम ट्रैवल (Time Travel) का दावा करते हैं. इसका मतलब होता है अपने वर्तमान समय से कुछ समय या तो पीछे चले जाना या आगे चले जाना. जो लोग इसका दावा करते हैं वह आने वाली प्रतिस्थितियों की जानकारी दुनिया को देते हैं. जिस यूजर के बारे में हम बात कर रहे हैं उसने साल 2582 में जाने का दावा किया है और बताया कि धरती पर तीन दिनों के लिए अंधेरा छा जाएगा और हर तरह की रोशनी से उस वक्त डर लगेगा.

यूजर का दावा
टिकटॉक (Tiktok) पर यूजर @timetraveler2582 का दावा है कि वह 561 साल आगे जाकर 2582 में चक्कर लगा चुका है. इसी के साथ उसने कहा कि 6 जून 2026 को पूरे विश्व में अंधेरा छा जाएगा और दूर-दूर तक रोशनी नजर नहीं आएगी.यूजर के इस दावे के बाद से उसकी फैन फॉलोइंग भी काफी बढ़ गई है और यूजर के दावे ने लोगों के लिए नई मुश्किल खड़ी कर दी है. जहां लोग अब तक कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं उस बीच इस तरह का दावा वाकई डरावना है.

जिस यूजर ने धरती पर अंधेरा छाने का दावा किया है उसके साथ उसने कोई सबूत पेश नहीं किया है. मगर उसने पूरे भरोसे के साथ लोगों को बताया कि 6 जून 2026 को तीन दिनों के लिए अंधेरा छा जाएगा और उस समय आसमान से आने वाली रोशनी की तरफ भी नहीं देख सकेंगे. जब ऐसा होगा तब लोगों को लाइट के लिए किसी दूसरे उपकरण को उपयोग करने की भी परमिशन नहीं होगी. उस वक्त लोग मोमबत्ती के जरिए उजाला कर सकेंगे. यूजर के इस दावे से सनसनी मच गई है और हर किसी के मन में सवाल है कि जब ऐसी स्थिति उत्पन्न होगी तब लोग कैसे रहेंगे? वैसे तो टाइम ट्रैवलर अब तक कई तरह के दावे कर चुके हैं मगर कोई भी दावा सच साबित नहीं हुआ है.

हलाकि इस खबर में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि दैनिक संवाद मीडिया नहीं करता है।