कोरोना वायरस की दूसरी लहर भारत में लगातार कोहराम मचा रही है। एक सप्ताह से लगातार साढ़े तीन लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमितों की संख्या थी। रविवार को रिकॉर्ड साढ़े तीन लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए। सोमवार को कोरोना के नए मामलों में मामूली गिरावट दर्ज की गई जिससे थोड़ी राहत मिली है। वर्ल्डोमीटर के अनुसार देश में सोमवार को कोरोना वायरस के 3 लाख 20 हजार 435 नए मामले आये हैं। इस दौरान 2764 लोगों की मौत हो गयी। भारत में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख 97 हजार 880 पहुंच गई है। देश में वर्तमान में कोरोना के 28 लाख 82 हजार 513 सक्रिय मामले हैं। सोमवार के जारी आंकड़े के अनुसार भारत में नए मामलों में गिरावट महाराष्ट्र के कारण हुइ है।
महाराष्ट्र में हर दिन 60 हजार के पार नए मामले आ रहे थे तो वहीं सोमवार को 48 हजार 700 नए मामले आये हैं। रविवार को मृतकों का आंकड़ा 800 के पार पहुंचने के एक दिन बाद ही मरने वालों की संख्या भी कम हो गई है। आॅक्सीजन की आपूर्ति और दवाओं की कमी से देश जूझ रहा है। अस्पतालों में जहां बेड नहीं हैं वहीं दवाओं की भारी किल्लत है। आॅक्सीजन की आपूर्ति ट्रेन से की जारी है।
दिल्ली में कोरोना कोहराम जारी
दिल्ली में कोरोना ने कोहराम लगतार जारी है। राजधानी में सोमवार को कोरोना से रिकॉर्ड 380 लोगों की मौत हो गई। सोमवार को दिल्ली में कोरोना के 20 हजार 20201 नए मामले दर्ज किए गए। कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर लगातार गिरती जा रही है। रिकवरी रेट 82.6 प्रतिशत रह गई है। कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,42,96,640 हो गई है जबकि मृत्यु दर गिरकर 1.13 प्रतिशत रह गई है।